Children's Day 2022: सरकारी स्कूलों में बाल दिवस पर शुरू होगी दाखिला मुहिम, मां बोली को समर्पित होंगे मुकाबले
Childrens Day 2022 बाल दिवस को लेकर हर तरफ तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। वहीं इस बीच बाल दिवस पर सरकारी स्कूलों में दाखिला मुहिम की शुरूआत की जाएगी। इस दौरान मुकाबले करवाए जाएंगे जो मां बोली को समर्पित होंगे।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Children's Day 2022: हर साल की तरह इस सेशन से भी सरकारी स्कूलों में दाखिला मुहिम की शुरुआत होने जा रही है। निजी स्कूलों में किंडरगार्टन विंग की दाखिला प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। उसके बाद अब सरकारी स्कूलों में यह प्रोसेस शुरू होने जा रहा है। शिक्षा विभाग बाल दिवस यानि 14 नवंबर को इस मुहिम की शुरूआत करेगा, जिसको लेकर सभी में उत्साह है।
इसी दिन होगा बाल मेले का आयोजन
गांवों, शहरों और कस्बों में प्राइमरी और अपर प्राइमरी कक्षाओं के दाखिले की जानकारी देने को कहा गया है। मुहिम की शुरूआत के लिए बैनर, फ्लैक्स, साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है। अभिभावकों को सरकारी स्कूलों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए दाखिला मुहिम का जोरों से प्रचार करने को कहा गया है। इस दिन स्कूलों में बाल मेले का आयोजन भी होगा।
मां बोली को समर्पित होंगे मुकाबले
स्कूलों में होने वाले मुकाबले मां बोली पंजाबी को समर्पित होंगे। प्राइमरी और अपर प्राइमरी कक्षाओं में भाषण, सुंदर लिखाई प्रतियोगिता, कविता गायन, पंजाबी पढ़ो मुकाबले कराने को कहा गया है। वहीं अपर प्राइमरी कक्षाओं के लिए पंजाबी बोली संबंधी नारे लिखने, लुप्त हो रहे पंजाबी शब्दों के अर्थ बताने, पंजाबी भाषा, साहित्य और सभ्याचार बारे आम ज्ञान मुकाबले, पंजाबी में बुझारतें पहचानना, कैलीग्राफी, लेख इत्यादि मुकाबले कराए जाएंगे। इसके साथ ही प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए भी गतिविधियां होगी, जिसका शेड्यूल जारी किया जाना है।
बच्चों को लाइब्रेरी से किताबें कराई जाएं उपलब्ध
बच्चों को उक्त मुकाबलों संबंधी जागरूक करने के लिए सुबह की प्रार्थना सभा में जानकारी देने के निर्देश हैं। साथ ही इसकी तैयारी के लिए किताबें लाइब्रेरी से जारी करने को कहा गया है। मुकाबलों संबंधी नियम स्कूली स्तर पर स्कूल प्रमुख तैयार करेगा। बच्चों की छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए हर विद्यार्थी को मुकाबलों में शामिल होने की बात कही गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।