Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana: बच्चे की मौत के बाद पोस्टमार्टम को लेकर हंगामा, गर्भवती मां बोली- पुलिस ने दिया ससुराल वालों का साथ

    By Dilbag SinghEdited By: Pankaj Dwivedi
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 02:36 PM (IST)

    हैबोवाल की पूजा को ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया था। पिछले दिनों उसके 9 महीने के बच्चे की मौत हो गई तो ससुराल वालों ने उसे अंतिम दर्शन नहीं करने दिए। पोस्टमार्टम के समय वह सिविल पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गई।

    Hero Image
    सिविल अस्पताल लुधियान में बिलखती हुई बच्चे की मां पूजा व स्वजन।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। महानगर के सिविल अस्पताल में 9 महीने के बच्चे के पोस्टमार्टम के बाद उसकी अंतिम क्रियाओं को लेकर विवाद हो गया है। ससुराल परिवार पर आरोप है कि उन्होंने उसे गर्भवती मां को नहीं देखने दिया। वे अंतिम क्रिया के लिए बच्चे को बिना उसे अंतिम बार दर्शन करवाए ले गए। ससुरालियों पर बच्चे की मां से हाथापाई करने और गाली-गलाैज करने के आरेाप लगने के साथ साथ पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने के आरोप लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैबोवाल निवासी पूजा ने अपने प्रेमी के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे थे। उसे कुछ समय पहले घर से निकाल दिया गया और उसका 9 माह का बच्चा अपने पास रख लिया। उसे शनिवार को सूचना मिली कि उसके बच्चे की मौत हो गई है। जब वह उसे देखने के लिए ससुराल पहुंची तो उसे अंतिम दर्शन नहीं करने दिए। पूजा ने इसकी जिद की तो ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह इसकी शिकायत लेकर थाने भी गई मगर वहां भी पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। पूजा और मायके पक्ष को झूठे लारे लगाकर थाने बैठाए रखा।

    रविवार सुबह जब वे सिविल अस्पताल आए तो पता चला कि उसके ससुराल वालों को बच्चे का शव सौंप दिया गया है। जब उसने उसे देखने का प्रयास किया तो सुसराली उसे धक्का देकर वहां से चले गए। बाद में मौके पर पहुंचे पूजा के रिश्तेदारों ने सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा किया है।

    गर्भवती महिला पूजा ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने भी उसके ससुराल पक्ष का साथ दिया है और उसे आखिरी बार बच्चे को देखने तक नहीं दिया है। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन नंबर 2 प्रभारी अर्शप्रीत कौर मौके पर पहुंची हैं और सिविल अस्पताल में हुए झगड़े पर कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है।

    यह भी पढ़ें-सस्ते iPhone के चक्कर में लुधियाना के व्यक्ति ने गंवा दिए पौने 4 लाख रुपये, दो युवतियों ने की ठगी

    यह भी पढ़ें-लुधियाना में ठेकों पर आबकारी विभाग का छापा, बिना होलमार्क के विदेशी शराब की 60 पेटियां बरामद