सस्ते iPhone के चक्कर में लुधियाना के व्यक्ति ने गंवा दिए पौने 4 लाख रुपये, दो युवतियों ने की ठगी
उत्तर प्रदेश के नोएडा और उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली दो युवतियों ने 15 आइफोन डिलीवर करने का झांसा देकर लुधियाना के व्यक्ति से 3.77 लाख रुपये की आनलाइन ठगी की है। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। उत्तर प्रदेश के नोएडा और उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली दो युवतियों ने 15 आइफोन डिलीवर करने का झांसा देकर लुधियाना के व्यक्ति से 3.77 लाख रुपये की आनलाइन ठगी की है। थाना सराभा नगर की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाली उनडरीला मलिक और उत्तराखंड के देहरादून में 4-ई इंद्र नगर डालनवाला की आदिती शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
लुधियाना के बीआरएस नगर के रहने वाले सौरभ आनंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आदिती शर्मा ने वाट्सएप ग्रुप एसजेए बैच 2005 में इस साल जून माह में आइफोन 13प्रो मैक्स 512 जीबी और आइवाच एसई 40एमएम केवल 80 हजार रुपये में बेचने के संबंध में मैसेज शेयर किया था। जब उसने आदिती से बात की तो उसने अपनी दोस्त उनडरीला मलिक का मोबाइल नंबर उसे दे दिया। बात कर उसने दोनों से 15 मोबाइल फोन लेने की बात की। उसने 7.50 लाख रुपये उनडरीला मलिक के खाते में डाल दिए।
रुपये लेने के बाद भी उन्होंने मोबाइल फोन की डिलीवरी नहीं की। जब उसने रुपये वापस मांगे तो केवल 2.21 लाख रुपये ही लौटाए। 3.77 लाख रुपये फिर भी नहीं दिए। कई बार बात करने पर भी जब रुपये वापस नहीं किए तो उसने पुलिस से शिकायत की। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर जगदेव सिंह ने बताया कि दोनों आरोपित युवतियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।