Ludhiana Weather Update: ठंड की दस्तक के साथ तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, बेहद खराब श्रेणी में एक्यूआइ
Ludhiana Weather Update लुधियाना में ठंड की दस्तक के साथ ही माैसम में बदलाव शुरू हाे गया है। पिछले चार दिनों से शहर की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब चल रही है। इससे मरीजाें करी संख्या बढ़ सकती है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Weather Update: शहर में सर्दी की दस्तक शुरू हाे गई है। शुक्रवार सुबह तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स 299 के स्तर पर आ गया। इस दौरान एक से दो किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही थी। लुधियाना में पिछले चार दिनों से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब चल रही है। माहिरों के अनुसार 100 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) होने पर हवा की गुणवत्ता फेफड़ों के रोगों से जूझ रहे मरीजाें और 200 से अधिक होने पर स्वस्थ लोगों को नुकसान पहुंचाती है।
पटाखों और पराली जलने से पैदा प्रदूषण की झेलनी हाेगी मार
इस तरह की प्रदूषित हवा में सांस लेने से क़ई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। मौसम वैज्ञानियो का कहना है कि 31 अक्टूबर तक मौसम ड्राई रहेगा। वर्षा के आसार नहीं है। ऐसे में पटाखों औऱ पराली जलने से पैदा हुए प्रदूषण की मार झेलनी होगी। वर्षा हो जाए तो ही राहत मिल सकती है। प्रदूषण के चलते लाेगाें काे घुटना महसूस हाे रही है। लाेग सड़काें पर कम ही निकल रहे हैं।
अक्टूबर में पंजाब के ज्यादातर जिलों में नहीं हुई वर्षा
बता दें कि इस साल अक्टूबर में पंजाब के ज्यादातर जिलो में वर्षा नहीं हुई। बहुत से जिले पूरी तरह से ड्राई रहे। केवल हिमाचल के साथ लगते जिलो में सामान्य से दरमियानी वर्षा जरूर हुई, लेकिन बड़े शहरों में बिल्कुल भी वर्षा नहीं हुई। हालांकि कृषि माहिरों का कहना है कि वर्षा नहीं हुई तो अच्छा है, क्योंकि धान की कटाई में अड़चन आ जाती। गाैरतलब है कि पंजाब में इस साल मानसून कम बरसा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।