JOB Fair In Ludhiana: पंजाब के इस शहर में आज लग रहा जाॅब फेयर, जानें किन पदाें पर हाेंगे इंटरव्यू
JOB Fair In Ludhiana शहर के युवाओं की नाैकरी का सपना आज साकार हाे सकता है। एचडीएफसी बैंक कैलीबेहर ई-काम एक्सप्रेस लर्निंग सेशन स्टार हेल्थ व रेनी स्ट्रिप प्राइवेट लिमिटेड युवाओं के लिए राेजगार कैंप लगा रही है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। JOB Fair In Ludhiana: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो आज आपके लिए अच्छा अवसर हैं, आप अपनी काबिलियत के मुताबिक जाॅब प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको लुधियाना के जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो प्रताप चौक में पहुंचना है, जहां कई नामी कंपनियां इंटरव्यू लेकर मौके पर नौकरियां प्रदान करेंगी। जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो (डीबीईई) में प्लेसमेंट कैंप के जरिये अधिक से अधिक लोगों को नौकरियां प्रदान करने को लेकर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत शुक्रवार को एक जाॅब फेयर आयोजित किया जा रहा है।
18 से 30 साल तक के युवाओं काे माैका
डीबीईई के डिप्टी डायरेक्टर मीनाक्षी शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस कैंप का समय सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। प्लेसमेंट कैंप में कई नामी कंपनियां शिरकत करने जा रही है। इसमें एचडीएफसी बैंक, कैलीबेहर, ई काम एक्सप्रेस, लर्निंग सेशन, स्टार हेल्थ, रेनी स्ट्रिप प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। कैंप में लड़के और लड़कियां दोनों ही भाग ले सकते हैं। जिनकी उम्र 18 से 30 साल हो और कम से कम योग्यता 10वीं हो, जबकि 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्डर पास उम्मीदवार भी कैंप में भाग ले सकते हैं।
यह डाक्यूमेंट्स लाएं साथ
डिप्टी डायरेक्टर ने इच्छुक उम्मीदवारों को अपील की कि इस प्लेसमेंट कैंप में भाग लेकर युवा अधिक से अधिक लाभ लें। उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए अपने बायोडाटा की तीन फोटो कापी साथ लाएं। इसके साथ ही युवा अपना नाम जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो लुधियाना में रजिस्ट्र्ड करवा सकते हैं। इसके लिए एजुकेशन सर्टीफिकेट के सभी असल कापी, आधार कार्ड, जाति सर्टीफिकेट और इनकी फोटो कापियां साथ लेकर आएं। गाैरतलब है कि औद्याेगिक शहर लुधियाना में पहले भी कई कैंप लगते रहते हैं। इसका हजाराें युवाओं द्वारा लाभ उठाया जाता है। कई कंपनियां यहां प्लेसमेंट कैंपाें का आयाेजन करती रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।