Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग काे धमकी देने वाले अमृतपाल पर लुधियाना में केस, जानिए मामला

    By Rajan Kumar Edited By: Vipin Kumar
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 11:51 AM (IST)

    पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग काे जान से मारने की धमकी देने वाले पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। अमृतपाल सिंह महिरों पर सरेआम हथियारों को प्रमोट करने का आरोप लगा है। अब लुधियाना में केस दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    राजा वडिंग काे धमकी देने वाले अमृतपाल के खिलाफ केस। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Crime इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ बयान देकर लगातार सुर्खियों में चल रहे निहंग सिंह अमृतपाल के खिलाफ लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। यह केस एसीपी डिटेक्टिव सुमित सुद की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उन्होंने बताया कि बुधवार शाम वह अपनी टीम के साथ भाई बाला चौक के पास मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी चैनल काे अमृतपाल ने दिया था इंटरव्यू

    इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि लुधियाना के एक चैनल पर मोगा के गांव महिरों निवासी अमृतपाल सिंह महिरों ने एक इंटरव्यू दी है। जिसमें पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग की और से किए गए ट्वीट का विरोध करते हुए उसने कहा कि यह लोग तो 32 बाेर और 12 बोर देख कर चिल्लाने लगे हैं। मगर जिन हथियारों को अभी दिखाया नहीं गया है, उन्हें देख लिया तो यह लोग जहर ही खा लेंगे।

    पंजाब का माहौल खराब करने का आराेप

    एसीपी सुमित सूद ने आगे बताया कि अमृतपाल सिंह ने ऐसा इंटरव्यू देकर पंजाब का माहौल खराब किया है। उसने युवा पीढ़ी को बरगला कर भड़काऊ शब्दाबली का इस्तेमाल करके पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को मारने की धमकी देकर सरेआम हथियारों को प्रमोट किया है। आरोपित ने इंटरव्यू में और भी हथियारों का स्टाक रखने तथा समय आने पर उसे सामने लाने की बात कही है।

    डीसीपी इन्वेस्टीगेशन वरिंदर बराड़ ने कहा कि केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। गाैरतलब है कि राजा वड़िंग से पहले लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी अमृतपाल पर निशाना साध चुके हैं। बिट्टू का आराेप है कि आम आदमी पार्टी की सरकार इस मामले में नाकाम साबित हुई है।

    यह भी पढ़ें-IT Raid In Ludhiana: सरदार ज्वैलर्स व कास्मेटिक रिटेलर के परिसरों पर छापेमारी, कब्जे में ली कच्ची पर्चियां

    यह भी पढ़ें-Power Cut in Ludhiana: सर्दी में भी बिजली संकट बरकरार, कई इलाकाें में आज बत्ती रहेगी गुल