Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IT Raid In Ludhiana: सरदार ज्वैलर्स व कास्मेटिक रिटेलर के परिसरों पर छापेमारी, कब्जे में ली कच्ची पर्चियां

    By Bhupender Singh Bhatia Edited By: Vipin Kumar
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 10:49 AM (IST)

    Raid In Ludhiana शहर में वीरवार काे आयकर विभाग की रेड से दहशत का माहाैल है। विभाग की टीमों में लुधियाना के अलावा अन्य स्थानों की आयकर टीमें शामिल हैं। कई कच्ची पर्चियां भी मिली हैं। इनको कब्जे में लिया गया

    Hero Image
    Raid In Ludhiana: औद्याेगिक शहर में वीरवार सुबह आयकर विभाग की रेड। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Raid In Ludhiana: आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग की टीमों ने वीरवार की सुबह शहर के प्रख्यात सरदार ज्वैलर्स, निक्कामल ज्वैलर्स, मनी राम बलवंत राय के परिसरों पर छापामारी की। टीमों ने इनके व्यापारिक प्रतिष्ठान, रिहायशी ठिकानों एवं दफ्तरों पर दबिश दी। इस दौरान आयकर अधिकारी कारोबारियों के रिकार्ड, स्टाक की जांच कर रहे हैं। कई दस्तावेजों को आगे जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। रेड के संबंध में अभी अधिकारी कुछ जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं। उनका तर्क है कि जांच के बाद ही पता चला पाएगा कि कितनी अघाेषित संपत्ति सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर, चंडीगढ़ और अन्य शहरों से आई टीमें

    अधिकारियों का कहना है कि इस रेड में लुधियाना के अलावा जालंधर, चंडीगढ़ और अन्य शहरों से आए अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया गया है। किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। कारोबारियों के स्टाफ के सदस्यों से भी आयकर विभाग के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों के दौरान संपत्ति की खरीद बिक्री का भी ब्योरा लिया जा रहा है। इसके अलावा कंप्यूटरों में फीड डाटा को भी डाउनलोड किया जा रहा है। जांच के दौरान कई कच्ची पर्चियाें काे कब्जे में लिया गया है। कारोबारियों के बैंक अकाउंट एवं लाॅकरों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा स्टाक का खरीद बिक्री के साथ मिलान किया जा रहा है। इस रेड में विभाग को काफी अघोषित संपत्ति मिलने की उम्मीद है।

    पहले भी तीन दिन तक चली थी रेड

    विभाग की टीमों में लुधियाना के अलावा अन्य स्थानों की आयकर टीमें शामिल हैं। अभी इन व्यापारियों के यहां जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी आयकर टीमों ने तीन दिनों तक लुधियाना के प्रतिष्ठित दवा विक्रेता गुरमेल मेडिकल के विभिन्न संस्थानों पर एक साथ रेड की थी।

    यह भी पढ़ें-Power Cut in Ludhiana: सर्दी में भी बिजली संकट बरकरार, कई इलाकाें में आज बत्ती रहेगी गुल

    यह भी पढे़ं-पंजाब का चर्चित अनाज ढुलाई घाेटालाः पूर्व मंत्री आशु 84 दिन से पटियाला जेल में बंद; जानिए अब तक का घटनाक्रम