Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में नियम तोड़ रस्म किरिया में पहुंचे 100 से ज्यादा लोग, चला पुलिस का डंडा

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 23 Apr 2021 03:30 PM (IST)

    एक परिवार ने किंग्स पैलेस में रस्म किरिया रखी थी। प्रशासन ने पहले ही आदेश दिए हैं कि रस्म किरिया में 20 से ज्यादा लोग उपस्थित नहीं हो सकते हैं। बावजूद इसके इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे।

    Hero Image
    लुधियाना में रस्म किरिया में 100 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। जागरण

    लुधियाना, जेएनएन। पंजाब में कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के बावजूद लोग नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। वीरवार को शहर के सुंदर नगर एरिया में स्थित किंग्स पैलेस में दिवंगत व्यक्ति की रस्म किरिया के दौरान कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाकर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। भनक लगने पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और तत्काल हॉल खाली करवाया। पुलिस अभी कार्रवाही कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार दविंदर सिंह नाम के व्यक्ति के पारिवारिक सदस्यों उसके निधन के बाद किंग्स पैलेस में रस्म किरिया रखी थी। प्रशासन ने पहले ही आदेश दिए हैं कि रस्म किरिया में 20 से ज्यादा लोग उपस्थित नहीं हो सकते हैं। बावजूद इसके इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया।

    आयोजक और पैलेस संचालक पर दर्ज होगा केस

    पुलिस के अनुसार आयोजक के खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही पैलेस के संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज होगा।

    यह भी पढ़ें - मोहाली से गए पति ने मंडी गोबिंदगढ़ में पत्नी को घेरकर चाकू से गोदा, भागकर बचाई जान 

    यह भी पढ़ें - बठिंडा के गांव में रेड करने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेरा, शराब ठेके के कारिंदे के साथ हाथपाई