Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में पहली बार योगी स्टाइल में चला बुलडोजर, ड्रग माफिया का घर गिराया गया; पढ़िए क्या है पूरा मामला

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 02:44 PM (IST)

    लुधियाना पुलिस ने तलवंडी गांव के कुख्यात ड्रग तस्कर सोनू के घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया। पुलिस के मुताबिक यह अवैध निर्माण था। पुलिस ने बताया कि सोनू पिछले तीन सालों से ड्रग तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल है। हालांकि सोनू के पड़ोसियों ने कहा कि वह नशा तस्कर नहीं है। वह मजदूरी करके रोजी-रोटी चलाता है।

    Hero Image
    पुलिस ने ड्रग तस्कर के घर को बुलडोजर से गिराया

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब पुलिस ने सोमवार देर रात तलवंडी गांव के कुख्यात ड्रग तस्कर सोनू से जुड़े एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई बुलडोजर का इस्तेमाल करके की गई। मिली जानकारी के अनुसार ड्रग माफिया सोनू पिछले तीन सालों से ड्रग तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी अवैध गतिविधियों के संबंध में कुल छह एफआईआर दर्ज की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने जेसीबी से गिराया घर

    सोनू का घर पुलिस कार्रवाई के दौरान घर गिराने के बाद घर के मेन गेट पर ताला लगा हुआ है। घर में कोई भी परिवार सदस्य नहीं है पुलिस ने देर रात जब कार्रवाई की तो उस समय भी घर में कोई भी नहीं था। जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग गांव मालपुर में शादी में शामिल होने के लिए गए हुए थे।

    पुलिस जब आई तो कोई बात नहीं की और कुछ देर में जेसीबी मशीन के द्वारा घर गिरा दिया गया और वापस चली गई। घर जब गिराया जा रहा था तो पास पड़ोस के लोग मौके पर आ गए।

    जब उनसे कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो पुलिस ने बताया कि सोनू तस्करी का काम करता है और इसीलिए कार्रवाई की गई है। हालांकि इस जरा गांव के लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का कोई विरोध नहीं किया।

    पड़ोसियों का दावा- अवैध नहीं था घर

    मंगलवार को घटना स्थल पर पड़ोसियों व आरोपित की बुआ पासो ने बताया कि सोनू और उसका पूरा परिवार बीती रात मालपुर किसी शादी समारोह में गए थे।

    पीछे से पुलिस आई और जेसीबी मशीन से उसके घर की दीवार गिरा दी। घर का बाकी हिस्सा सेफ है। बताया जा रहा है कि जिस घर को अवैध घर बताकर घर गिराया गया है। वह शामलाट की जगह में बनाया गया है। करीब 40 साल पहले यह घर बना था यह अवैध नहीं है।

    मजदूरी का काम करता है सोनू

    सोनू मजदूरी का काम करता है उसके पास कुल 18 खेत है। जिसमें से रेता निकलने का काम करता है और अपनी रोटी रोजी चलता है। नशा के आरोपी होने पर उसके बुआ का कहना था कि वह नशे का काम नहीं करता है। गांव में कुछ लोगो से राजनीतिक रंजिश होने की वजह से उसे फसाया जा रहा है। वह रेत निकालने का काम करता है।

    यह भी पढ़ें- तरनतारन में प्रभ दासुवाल के गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

    यह भी पढ़ें- शादीशुदा औरत को झांसा देकर उसके पति से करवा दिया तलाक, फिर बनाने लगा शारीरिक संबंध; पंजाब में हैरान करने वाला मामला