Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरनतारन में प्रभ दासुवाल के गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

    Encounter in Tarn Taran के तरनतारन में विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभ दासुवाल के गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश प्रकाश सिंह गोल्डी और लवप्रीत सिंह लव घायल हो गए। दोनों बदमाशों के पैर में गोलियां लगी हैं। बता दें कि प्रभ दासुवाल के गुर्गों द्वारा लोगों को धमकाया जा रहा है। उसने इसके लिए एक मॉड्यूल भी बना रखा है।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 25 Feb 2025 02:08 PM (IST)
    Hero Image
    तरनतारन में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ (सांकेतिक तस्वीर)

    धर्मवीर सिंह मल्हार, तरनतारन। Punjab Crime News विदेश में बैठकर रंगदारी वसूल रहे गैंगस्टर प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभ दासुवाल के गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाश प्रकाश सिंह गोल्डी और लवप्रीत सिंह लव घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें सरकारी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र खेमकरण से संबंधित गैंगस्टर प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभ दासुवाल द्वारा क्षेत्र के लोगों को रंगदारी के लिए लगातार धमकाया जा रहा है।

    दासुवाल ने बना रखा है मॉड्यूल

    रंगदारी न देने पर उनके घरों पर गोलियां चलाई जाती है। ऐसी वारदातों को अंजाम दिलाने लिए एक मॉड्यूल बना रखा है। जिसमें शामिल प्रकाश सिंह उर्फ गोल्डी निवासी गांव झुग्गियां कालू सिंह, लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी डिब्बीपुरा की और से किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी की जा रही थी। जिस दौरान बॉर्डर के साथ लगते गांव भूरा कोहना के पास पुलिस के साथ आमना सामना हो गया। बदमाशों ने पहले पुलिस पर गोलियां बरसाई।

    बदमाशों की टांगों पर लगी गोली

    जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा गोलियां चलाई गई। दोनों बदमाशों की टांगों पर गोलियां लगी। उनके कब्जे से एक पिस्तौल दो जिंदा कारतूस और दो खोल बरामद किए गए हैं।

    एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि दोनों बदमाशों को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। गैंगस्टर प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभ दासुवाल से संबंधित बदमाशों खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

    22 फरवरी को भी हुई थी मुठभेड़

    बीते शनिवार (22 फरवरी) को विधानसभा हल्का पट्टी के गांव तूत के पास थाना सदर पट्टी की पुलिस के साथ एक एनकाउंटर हुआ जिसमें लवप्रीत सिंह व लवजीत सिंह नामक दो बदमाश घायल हो गए। उनका तीसरा साथी महकप्रीत सिंह निवासी गांव ठठ्ठा मौके पर काबू कर लिया गया। उनके कब्जे से दो पिस्तौल बरामद किए गए थे।

    विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासुवाल के यह गुर्गे है। इसी तरह विधानसभा का खडूर साहिब साहब के गांव खवासपुर में एक एनकाउंटर हुआ जिसमें एक बदमाश पुलिस की हत्थे चढ़ गया उसके कब्जे से एक पिस्तौल और बाइक बरामद की गई है।

    तरनतारन में आतंकियों से हुई थी मुठभेड़

    जनवरी महीने में तरनतारन में पुलिस और आतंकियों में मुठभेड़ हुई थी। जब वर्ष 2022 में थाना सरहाली पर आरपीजी हमला करवाने वाले आतंकी लखबीर सिंह हरिके, सतनाम सिंह सत्ता नौशहरा, गुरदेव सिंह जैसल चंबल से संबंधित दो गुर्गों को सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था।

    आरोपितों से दो हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल, चार कारतूस व कार बरामद हुई है। मुठभेड़ में घायल आरोपित रोबनजीत सिंह को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब के तरनतारन में दो जगहों पर एनकाउंटर, पुलिस की गोलीबारी में तीन बदमाश घायल; हथियार बरामद

    यह भी पढ़ें- आतंकी रिंदा व पशिया के मॉड्यूल से जुड़े BKI के दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद; कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद