पंजाब के तरनतारन में दो जगहों पर एनकाउंटर, पुलिस की गोलीबारी में तीन बदमाश घायल; हथियार बरामद
Encounter in Taran Taran तरनतारन में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से कई हथियार बरामद किए हैं। घायलों में से दो गैंगस्टर प्रभु दासुवाल के गुर्गे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि मुठभेड़ में लवप्रीत व लवजीत सिंह नामक बदमाश घायल हो गए।

धर्मवीर सिंह मल्हार, तरनतारन। विदेश में बैठे गैंगस्टरों द्वारा रंगदारी वसूलने के लिए माड्यूल तैयार करवाए गए हैं ऐसी भनक लगते हैं जिला पुलिस द्वारा क्षेत्र में चौकसी बरती जा रही थी। जिस दौरान विधानसभा पट्टी और खडूर साहिब में पुलिस के साथ बदमाशों के दो एनकाउंटर हुए जिसमें कुल तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गैंगस्टर प्रभु दासुवाल के हैं गुर्गे
विधानसभा हल्का पट्टी के गांव तूत के पास थाना सदर पट्टी की पुलिस के साथ एक एनकाउंटर हुआ जिसमें लवप्रीत सिंह व लवजीत सिंह नामक दो बदमाश घायल हो गए। उनका तीसरा साथी महकप्रीत सिंह निवासी गांव ठठ्ठा मौके पर काबू कर लिया गया।उनके कब्जे से दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं।
विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभु दासुवाल के यह गुर्गे है। इसी तरह विधानसभा का खडूर साहिब साहब के गांव खवासपुर में एक एनकाउंटर हुआ जिसमें एक बदमाश पुलिस की हत्थे चढ़ गया उसके कब्जे से एक पिस्तौल और बाइक बरामद की गई है।
जनवरी में भी हुई थी मुठभेड़
जनवरी महीने में तरनतारन में पुलिस और आतंकियों में मुठभेड़ हुई थी। जब वर्ष 2022 में थाना सरहाली पर आरपीजी हमला करवाने वाले आतंकी लखबीर सिंह हरिके, सतनाम सिंह सत्ता नौशहरा, गुरदेव सिंह जैसल चंबल से संबंधित दो गुर्गों को सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था।
आरोपितों से दो हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल, चार कारतूस व कार बरामद हुई है। मुठभेड़ में घायल आरोपित रोबनजीत सिंह को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।
मुठभेड़ में रणजीत सिंह राणा की हुई थी मौत
तरनतारन के कस्बा हरिके में रविवार को आढ़ती राम गोपाल की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस की ओर से नामजद किए गए गैंगस्टर रणजीत सिंह राणा की बुधवार को गुरदासपुर जिले के कस्बा बटाला के गांव रंगड़ नंगल के पास पुलिस से मुठभेड़ में घायल होने के बाद मौत हो गई।
इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रंगड़ नंगल थाने के अंतर्गत बुधवार शाम नाके के दौरान पुलिस पार्टी ने एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की। बाइक सवार आरोपित रणजीत सिंह राणा ने पुलिस पर गोलियां चलाकर वहां से फरार होने की कोशिश की।
श्रीमुक्तसर साहिब में भी लॉरेंस गैंग से हुई थी मुठभेड़
श्री मुक्तसर साहिब में सेतिया पेपर मिल रुपाणा के एक ठेकेदार से रंगदारी की राशि लेने आए लॉरेंस गैंग के तीन गुर्गों और पुलिस के बीच गांव लुबानियांवाली में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायर हुए। इस दौरान पुलिस ने बाइक पर आए तीनों गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। एक गुर्गे के पांव पर गोली लगी है। यह घटना शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे तब हुई जब वर्षा हो रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।