Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: शादी के लिए राजी नहीं था परिवार, युवती ने साथियों के साथ कर दी पिटाई; डंडे और तलवार चली

    By Dilbag SinghEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 05:48 PM (IST)

    पंजाब के लुधियाना जिले के इंदर सिंह नगर में एक युवक के परिवार का शादी के लिए राजी नहीं होने पर एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके परिवार के तीन सदस्यों और उनके पड़ोसियों के साथ मारपीट की। इस मामले में थाना सदर की पुलिस ने आरोपित और उसके साथियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    लुधियाना में शादी के लिए राजी नहीं होने पर युवती ने साथियों के साथ की पिटाई (फोटो- जागरण)

    लुधियाना, जागरण संवाददाता। लुधियाना के इंदर सिंह नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी के लिए परिवार के राजी नहीं होने पर एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के परिवार के तीन सदस्यों और उनके पडोसी के साथ मारपीट (Ludhiana Fight) की है। थाना सदर की पुलिस ने आरोपित और उसके साथियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी और परिवार के सदस्यों की डंडे और तलवार से की पिटाई

    पुलिस को दी शिकायत में इंदर सिंह नगर के निवासी राजू सिंह ने बताया कि उसके पड़ोस में रामदास गुप्ता नामक व्यक्ति की फैक्टरी है। राजू सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को आरोपित संजना यादव नामक युवती अपने साथियों के साथ रामदास गुप्ता, उसकी पत्नी मालती देवी और उसके बेटे राम बचन के साथ गाली गलौज कर रही थी। राजू सिंह ने बताया कि जब वह उन्हें छुडाने के लिए गया तो आरोपितों ने उसकी, रामदास गुप्ता और उसके पारिवारिक सदस्यों की डंडे, बेसबाल और तलवार के साथ मारपीट की।

    आरोपित लोगों को इक्ठठा होते देख मौके से फरार हो गए। राजू सिंह ने बताया कि आरोपित संजना यादव रामदास गुप्ता के बेटे राम प्रकाश गुप्ता के साथ शादी करवाना चाहती थी लेकिन रामदास गुप्ता का परिवार उसके साथ शादी करने को तैयार नहीं था।

    पुलिस मामला दर्ज कर शुरू की जांच

    शादी न होने के कारण आरोपित ने उनके साथ मारपीट की। थाना सदर में बाबा इंदर सिंह नगर निवासी समित्री देवी, दुगरी निवासी अरमान, संजना यादव, बिटू यादव, दीपू, राजा, संजीत, अमनदीप, गुरवीर, मोहन सिंह और 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी एएसआई अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।