Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana: महिला से मारपीट और कपड़े फाड़ने के आरोप, पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

    By Rajiv Pal sharma Edited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 09:21 PM (IST)

    लुधियाना के थाना दाखा पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने और उसके कपड़े फाड़ने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि दोनों आरोपित घर के पास उसके पिता के साथ गालियां व लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। शोर सुनकर जब वह बचाने गई तो उसपर हमला कर दिया और वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद उसका कमीज फाड़ डाला।

    Hero Image
    महिला से मारपीट और कपड़े फाड़ने के आरोप में दो लोगों पर केस दर्ज : जागरण

    लुधियाना / मुल्लांपुर दाखा, जागरण संवाददाता: थाना दाखा कि पुलिस ने महिला से मारपीट करने और उसके कपड़े फाड़ने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अगली विभागीय कारवाई आरंभ कर दी है।

    हिना देवी पत्नी मिंटू यादव निवासी नजदीक गोल्डन क्रिस्टल पैलेसमंडी मुल्लांपुर ने बताया कि 9 जुलाई 2023 को मनु पासवान और रामसुंदर पासवान उसके पिता बंगाली पासवान के घर के समक्ष आकर जोर-जोर से गालियां निकालते हुए लड़ाई झगड़ा कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब वह शोर सुनकर अपने पिता को इनसे बचाने के लिए वहां गई, तो रामसुंदर ने उसे बालों से पड़कर पीछे खींच लिया और मनु पासवान ने उस पर लाठियां से हमला कर दिया, जिस कारण वह जमीन पर गिर गई।

    इसके बाद मनू पासवान ने उसे छाती से पकड़ लिया और उसका कमीज फाड़ डाला। रामसुंदर उसे यह कह रहा था कि तेरे भाई ने उसकी लड़की को भगाकर उनके परिवार को बेइज्जत किया है। इसलिए वह उसे भी बेइज्जत करेंगे।

    दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

    शोर सुनकर नजदीकी झुग्गीयों में रहने वाले पड़ोसी और राहगीरों को इक्कठा होता देख, वह मौके से भाग गए। केस की जांच कर रहे है। एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने बताया पुलिस ने बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए मनु पासवान और रामचंद पासवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।