Ludhiana: महिला से मारपीट और कपड़े फाड़ने के आरोप, पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
लुधियाना के थाना दाखा पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने और उसके कपड़े फाड़ने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि दोनों आरोपित घर के पास उसके पिता के साथ गालियां व लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। शोर सुनकर जब वह बचाने गई तो उसपर हमला कर दिया और वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद उसका कमीज फाड़ डाला।

लुधियाना / मुल्लांपुर दाखा, जागरण संवाददाता: थाना दाखा कि पुलिस ने महिला से मारपीट करने और उसके कपड़े फाड़ने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अगली विभागीय कारवाई आरंभ कर दी है।
हिना देवी पत्नी मिंटू यादव निवासी नजदीक गोल्डन क्रिस्टल पैलेसमंडी मुल्लांपुर ने बताया कि 9 जुलाई 2023 को मनु पासवान और रामसुंदर पासवान उसके पिता बंगाली पासवान के घर के समक्ष आकर जोर-जोर से गालियां निकालते हुए लड़ाई झगड़ा कर रहे थे।
जब वह शोर सुनकर अपने पिता को इनसे बचाने के लिए वहां गई, तो रामसुंदर ने उसे बालों से पड़कर पीछे खींच लिया और मनु पासवान ने उस पर लाठियां से हमला कर दिया, जिस कारण वह जमीन पर गिर गई।
इसके बाद मनू पासवान ने उसे छाती से पकड़ लिया और उसका कमीज फाड़ डाला। रामसुंदर उसे यह कह रहा था कि तेरे भाई ने उसकी लड़की को भगाकर उनके परिवार को बेइज्जत किया है। इसलिए वह उसे भी बेइज्जत करेंगे।
दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज
शोर सुनकर नजदीकी झुग्गीयों में रहने वाले पड़ोसी और राहगीरों को इक्कठा होता देख, वह मौके से भाग गए। केस की जांच कर रहे है। एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने बताया पुलिस ने बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए मनु पासवान और रामचंद पासवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।