Ludhiana News: सड़क पर बस खड़ी कर चढ़ा रहा था सवारियां, पुलिस ने रोका तो कर दी पिटाई; बीवी से भी की अभद्रता
Punjab Crime News पंजाब के लुधियाना में सड़क पर बस खड़ी कर ट्रांसपोर्टर सवारियां चढ़ा रहा था। पुलिस के रोकने पर उसने पुलिस की पिटाई कर दी। जब उसकी बीवी बीच में आई तो पत्नी से भी अभद्रता कर दी और कपड़े भी फाड़ दिए। जांच अधिकारी एएसआई भुपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

लुधियाना, जागरण संवाददाता। शहर के सुभाष नगर कट पर निजी बस ऑपरेटर ने एक पुलिस मुलाजिम को इस लिए पीटा और उसकी पत्नी के कपड़े फाड़ दिए, क्योंकि उसने उसे बस साइड करने के लिए कहा था। पुलिस ने मुलाजिम की पत्नी के बयान पर आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में रीतू निवासी न्यू भगवान नगर ने बताया कि वह अपने पुलिस मुलाजिम पति के साथ जालंधर बायपास पर जा रही थी।
रास्ते में रोककर चढ़ा रहा था सवारियां
इसी दौरान ही जोधेवाल बस्ती चौक में प्राईवेट ट्रांसपोर्टर अपनी बस रास्ते में रोककर उसमें सवारियां चढ़ा रहा था। जिससे वहां पर जाम लगा हुआ था। उसके पति ने बस चालक को बताया कि वह पुलिस मुलाजिम है और कहा कि बस को साइड पर कर सवारियां चढ़ाए ताकि जाम नहीं लगे। इस पर बस का चालक और उसके साथी तैश में आ गए और उसके पति से मारपीट शुरू कर दी।
हमलावरों ने किया हमला
जब उसने वहां शोर होते देखा तो वह भी बचाव के लिए वहां चली गई। जब वह बीच बचाव करने लगी तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया। यही नहीं उसके कपड़े तक फाड़ दिए। पति के गले में पहनी सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। बाद में आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकियां देकर फरार हो गए।
आपराधिक मामला दर्ज
पुलिस ने ट्रांसपोर्टर अमित शर्मा, सुमित शर्मा, पंडित जी और 2 से 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना टिब्बा में आपराधिक मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई भुपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।