Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhepura: मुखिया लाल यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, पहले से 8 आपराधिक मामले दर्ज

    By Prashant AlokEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 05:31 PM (IST)

    मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के कुख्यात टॉप-10 अपराधी की सूची में शामिल मुखिया लाल कुमार यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजीत कुमार मेहता को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे मधेपुरा लाया गया है। इस दौरान पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने लाल कुमार यादव की हत्या में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर लिया है।

    Hero Image
    गिरफ्तार मुखिया लाल यादव हत्याकांड के आरोपी के बारे में जानकारी देते एसपी

    जागरण संवाददाता, मधेपुरा: मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के कुख्यात टॉप-10 अपराधी की सूची में शामिल मुखिया लाल कुमार यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजीत कुमार मेहता को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

    इसके बाद उसे मधेपुरा लाया गया। इस दौरान पूछताछ में लाल कुमार यादव की हत्या में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर लिया है।

    पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मुखिया लाल कुमार यादव की हत्या मामले में उदाकिशुनगंज थाना में प्रथमिकी दर्ज होने के बाद हत्या में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने हत्याकांड में शामिल दस अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह से हुई मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

    उन्होंने कहा कि लाल यादव की हत्या के मुख्य आरोपी एवं टॉप-10 अपराधी की सूची में शामिल रामबाग वार्ड नं. चार उदाकिशुनगंज निवासी अजीत कुमार मेहता पुलिस को चकमा देने के ख्याल से दिल्ली में अपना नाम बदल कर एक महिला के साथ रह रहा था।

    पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो अजीत की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल अवर निरीक्षक पप्पू कुमार,नेसार आलम,सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार,टेक्निकल सेल के धीरेंद्र कुमार,प्रभात कुमार, सिपाही अखिलेश कुमार, सोनू कुमार को दिल्ली भेजा गया।

    दिल्ली पहुंची टीम को पता चला कि दिल्ली स्थित रोहणी जिले के किरारी प्रेमनगर में अजीत कुमार मेहता अपना नाम बदलकर एक महिला मित्र के साथ अवैध संबंध बनाकर रह रहा है।

    उन्होंने कहा कि साथ ही वहां पर गन्ने का जूस बेचने का काम करता है। स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर मधेपुरा लाया गया। उसने पुलिस के समक्ष लाल यादव हत्याकांड में अपनी और जेल भेजे गए बदमाशों की संलिप्तता स्वीकार किया।

    पुलिस टीम को किया जाएगा सम्मानित

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजीत मेहता के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज है। टॉप -10 अपराधी सूची में शामिल हत्याकांड के आरोपी अजीत कुमार मेहता को गिरफ्तार करने में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज मौजूद थे।

    टॉप-10 अपराधी की सूची में है शामिल

    मुखिया लाल यादव हत्याकांड के संबंध में आरोपी ने बताया कि गांव के एक महिला से मेरा अवैध संबंध था। जिसका लाल मुखिया विरोध करता था। उसकी को लेकर फरवरी 2020 में मेरी हत्या की नीयत से मेरे ऊपर गोली चला दिया था।

    उसने कहा कि हम लाल मुखिया की हत्या नही करते तो वह मेरी हत्या कर देता, इसलिये अपने अन्य अपराधी साथियों के साथ मिलकर लाल यादव की हत्या कर दी। टॉप -10 अपराधी सूची में हत्याकांड के आरोपी अजीत कुमार मेहता शामिल है।