Punjab Crime: लुधियाना काेर्ट में पेशी पर आई पत्नी का स्कूटर चुरा ले गया पति, डिग्गी में रखे थे 40 हजार रुपये
लुधियाना में पति ही पत्नी का स्कूटर चुरा ले गया। किरणदीप कौर लंब समय से पति से अलग रहती हैं। उनका पति के साथ अदालत में केस चल रहा है। गत सोमवार को जब वह पेशी पर आईं तो पति हरप्रीत उनका स्कूटर चुरा ले गया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। यहां एक अजब मामले में पति ही अपनी पत्नी का स्कूटर चुरा ले गया। उसकी डिग्गी में 40,000 रुपये भी थे। पुलिस ने जब जांच की तो सीसीटीवी फुटेज ने भेद खोल दिया। पति ने डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल करते हुए घटना को अंजाम दिया था। घटना 14 नवंबर की है।
दरअसल, अदालत में पेशी पर आई महिला का स्कूटर उसका पति ही चोरी करके ले गया। स्कूटर की डिग्गी में 40 हजार रुपये की नकदी थी। महिला ने जब हो हल्ला मचाया तो सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। फुटेज से पता चला कि स्कूटर उसका पति हरप्रीत सिंह ही चुरा ले गया था। थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी का स्कूटर व नकदी बरामद कर ली।
आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके बुधवार उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से रिमांड हासिल करने के बाद कड़ी पूछताछ की जा रही है। हवलदार राकेश कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान गांव नत निवासी हरप्रीत के रूप में हुई। पुलिस ने गांव ऊंची मंगली निवासी किरणदीप कौर की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
वर्ष 2012 से अलग रह रही है पत्नी किरणदीप
किरणदीप ने पुलिस को बताया कि हरप्रीत के साथ उसकी शादी होने के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच घरेलू झगड़ा होने लगा। इसके चलते वर्ष 2012 से वह अलग रह रही है। दोनों के बीच अदालत में केस विचाराधीन है। किरणदीप ने कहा कि गत 14 नवंबर के दिन वो अपने ज्यूपिटर स्कूटर पर अदालत में पेशी पर आई थी। उसकी डिग्गी में 40 हजार रुपये की नगदी थी। जिला कचहरी के बैक साइड प्राइवेट पार्किंग में उसे पार्क करने के बाद वो अदालत में चली गई। थोड़ी देर के बाद लौट कर देखा तो उसका स्कूटर चोरी हो चुका था। सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि हरप्रीत ने डुप्लीकेट चाबी से ताला खोला और स्कूटर चोरी करके ले गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।