Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना लोधी क्लब की बदलेगी सूरत, जिम के लिए मंगवाई जा रही विदेशी मशीनें, लेटेस्ट वर्जन का होगा कार्ड रूम

    By Munish SharmaEdited By: Deepika
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 11:26 AM (IST)

    लुधियाना के प्रतिष्ठित लोधी क्लब की सूरत जल्द ही बदलने जा रही है। दरअसल इसके लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। क्लब में कई अहम बदलावों को लेकर टेंडर निकाले गए हैं। इसके तहत कार्ड रूम को लेटेस्ट वर्जन में तैयार किया जाएगा।

    Hero Image
    औद्योगिक नगरी लुधियाना का प्रतिष्ठित लोधी क्लब। (जागरण)

    मुनीश शर्मा, लुधियाना। वर्ष 1996 में बना औद्योगिक नगरी लुधियाना का प्रतिष्ठित लोधी क्लब अब शहर वासियों को नई लुक में नजर आएगा। दरअसल, क्लब की आउटर लुक को बदलने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके लिए बकायदा टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। 31 अक्टूबर तक टेंडर भरने की अंतिम तिथि होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले 28 अक्टूबर को प्री बिड आयोजित की जाएगी। क्लब में कई अहम बदलावों को लेकर टेंडर निकाले गए हैं। इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है। कमेटी में आइएएस आदित्य पेचवाल, एडिशनल कमिश्नर नगर निगम, अमरिंदर सिंह मल्ली एसीए ग्लाडा, महासचिव सीए नितिन महाजन, स्पोर्टस सचिव राम शर्मा, फाइनांस सचिव मनीष गुप्ता एवं दो पीडब्यलूडी इंजीनियर शामिल हैं। इसको लेकर क्लब टीम को अध्यक्ष एवं डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक की तरफ से अनुमति प्रदान कर दी गई है।

    इस प्रोजेक्ट में एलिवेशन बदलने के साथ-साथ कार्ड रुम की एक्सपेंशन, कप्लस के लिए कार्ड रुम और नया एडमिन ब्लाक तैयार किया जाएगा। क्लब के जिम को बड़ा करने के साथ-साथ इसमें नई मशीनरी को लेकर भी सदस्यों की तरफ से मांग की जा रही थी। इसको देखते हुए प्रबंधन की तरफ से जिम की एक्सपेंशन और इसमें कई विदेशी मशीनें मंगवाई जा रही हैं। साथ ही कार्ड रूम को लेटेस्ट वर्जन में तैयार किया जाएगा।

    कार्य को पूरा करने के लिए कमेटी बनाई

    महासचिव सीए नितिन महाजन ने कहा कि क्लब के कायाकल्प को लेकर लंबे अर्से से बदलावों की आवश्यकता थी। इसको लेकर डिप्टी कमिश्नर एवं क्लब अध्यक्ष सुरभि मलिक को इसकी जानकारी दी गई। उनके निर्देशों पर टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस सारे कार्य को पूरा करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है।

    यह भी पढ़ेंः- Weather Update Today: पंजाब में सुबह से चल रही ठंडी हवाओं से बदला मौसम, एक हफ्ते तक वर्षा के नहीं आसार

    यह भी पढ़ेंः-Youth Festival: लुधियाना गडवासू के यूथ फेस्टिवल में सूफी गायकों ने सजाई सुरों की महफिल, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता