Youth Festival: लुधियाना गडवासू के यूथ फेस्टिवल में सूफी गायकों ने सजाई सुरों की महफिल, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
Youth Festival गुरू अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी में यूथ फेस्टिवल के दौरान मंगलवार शाम सुरों की महफिल सजी। इस दौरान सूफी गायकों की प्रस्तुति पर दर्शक खुशी से झूम उठे। सभी का उत्साह देखने योग्य था।

जागरण संवाददाता, लुधियाना: पीएयू के ओपन एयर थिएटर के खुले मंच पर मंगलवार शाम को सूफी गायक बीरेंद्र ढिल्लों और शमशेर लहरी के गीतों की प्रस्तुति ने युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मौका था गुरू अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल का।
यूथ फेस्टिवल के दूसरे पड़ाव के पहले दिन देर शाम जब बीरेंद्र ढिल्लों और शमशेर लहरी मंच पर पहुंचे तो युवाओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों सूफी गायकों ने एक घंटे से अधिक समय तक सुरों की महफिल सजाई। इस दौरान श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने गायकी की शुरुआत अरदास ‘अस्सीं ता सज्जना आम जेहे सा तूं ता कर देता खास वे’ से की। इसके बाद ‘इश्क तेरे दी सानू चढ़ गई ऐ लोर, कल कुज होर सां ते अज्ज कुज होर वे’ से समां बांध दिया।
फिर ‘दुनिया नू राजी करन लई बाहरों ही चमड़ी धो रहे, जेहदी नजर विच सोहणा बनना सी ओहदी विच मेले हो रहे’ गीत से इश्वर की बंदगी और अपने मन व आत्मा को साफ रखने का संदेश दिया। नशे और गली मोहल्लों में खुले शराब के ठेकों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने युवाओं से एक स्वस्थ पंजाब बनाने की अपील की। करीब एक घंटे तक बीरेंद्र ढिल्लों व शमशेर लहरी ने अपने गीतों से गुलाबी ठंड में गर्माहट व जोश भर दिया।
यूथ फेस्टिवल में गडवासू के वीसी डा. इंद्रजीत सिंह व डीसीपी वरिंदर सिंह बराड़ बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। दैनिक जागरण के पंजाब व चंडीगढ़ के स्थानीय संपादक अमित शर्मा ने विशेष अतिथि के तौर पर समारोह में शिरकत की। इससे पहले सुबह राष्ट्रीय पशुधन मिशन के संयुक्त सचिव एवं जीव भलाई बोर्ड के चेयरमैन डा.ओपी चौधरी ने मेले का उदघाटन किया। स्टेज परफर्मेंस के दौरान पीएयू के वीसी डा. सतबीर सिंह गोसल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। इसके अलावा आइटीबी के डीआइजी डा. टेक चंद भी मौजूद रहे।

.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।