Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Tata Steel Plant: TATA के दूसरे सबसे बड़े स्‍टील प्‍लांट की रखी गई आधारशिला, CM भगवंत मान ने किया शिलान्‍यास

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 12:44 PM (IST)

    Ludhiana Latest News पंजाब के लुधियाना में टाटा के देश के दूसरे सबसे बड़े स्‍टील प्‍लांट की आधारशिला आज रखी गई है। वहीं इसका शिलान्‍यास मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने किया। वहीं यह प्‍लांट लुधियान में लग 2600 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इससे 2500 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्‍त होंगे।

    Hero Image
    TATA के देश के दूसरे सबसे बड़े स्‍टील प्‍लांट की आज रखी जाएगी आधारशिला

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में टाटा के देश के दूसरे सबसे बड़े स्‍टील प्‍लांट की आधारशिला रखी गई है। इसका शिलान्‍यास मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने किया। वहीं यह प्‍लांट लुधियाना में 2600 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इससे 2500 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्‍त होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में अब तक 57 हजार करोड़ रुपए की आई इनवेस्टमेंट

    टाटा स्टील के प्लांट का नींवपत्थर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रखा और इसे पंजाब की खुशहाली के लिए एक नींव पत्थर बताया। टाटा जैसी कंपनी जमशेदपुर के बाद सबसे बड़ा प्लांट पंजाब में लगा रही है, हमारे लिए बड़ी बात है। सीधे तौर पर दो हजार और कई हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रुप से कारोबार मिलेगा। इसके लिए पंचायतों का धन्यवाद किया कि उन्होंने अपनी जमीन दी है।

    यह भी पढ़ें: Ludhiana: हलवारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लंबित कार्य आज से होंगे शुरू, AAI ने दी मंजूरी

    युवाओं को पहले के आधार पर दिया जाएगा रोजगार

    टाटा ने वायदा किया है कि यही के युवाओं को पहल के आधार पर रोजगार दिया जाएगा। टाटा एक देशभक्त कंपनी है, जिसने देश के हितों के लिए सदा काम किया और सेवा के लिए कंपनी सदा तत्पर रहती है। जीरो प्रदूषण वाला यह प्लांट देश में एक मिसाल कायम करेगा। इस वैली में हीरो द्वारा ई साइकिल, ग्रैसिम, जेके पेपर सहित कई नामी कंपनियों की ओर से प्लांट लगाए जा रहे है।

    अब तक पंजाब में 57 हजार करोड़ रुपए की इनवेस्टमेंट आ चुकी है। एयर इंडिया को अब टाटा की ओर से संचालित किया जाएगा, उसका नाम टाटा स्काई होगा। हमने टाटा से बात की है कि अमृतसर और मोहाली से कनाडा के लिए फ्लाइट सबसे पहले दी जाए। पंजाबी कभी भीख मांगते नहीं मिलेंगे, हम हार्ड वर्कर है और सदा काम करने के लिए तत्पर रहते हैं। किसान के साथ साथ उद्योगपति भी अन्नदाता है, इसलिए हम किसी को कोई परेशानी नहीं आने देंगे। मैं किसी भी कारोबार में अपना हिस्सा नहीं रखता, पंजाब की तरक्की के लिए सदा आपके साथ हूं।

    सबसे अत्याधुनिक होगा प्लांट

    टाटा सीईओ एवं एमडी टीवी निरेंदरन ने कहा कि अगस्त 2022 में एमओयू साइन किया था और आज यहां स्टील प्लांट आरंभ किया जा रहा है। 12 महीने में हमें हर तरह की क्लीयरेंस मिली है। 115 साल पुरानी हमारी कंपनी है और आज तक इतनी तेजी से काम किसी राज्य में नहीं हो पाया।

    यह भी पढ़ें: नशे के खिलाफ 30 हजार बच्चों ने स्वर्ण मंदिर में CM मान के साथ की अरदास, मुख्यमंत्री बोले- बनाएंगे दोबारा 'रंगला पंजाब'

    7 लाख 50 हजार टन हर साल स्टील का निर्माण करेंगे। इस तकनीक के प्लांट में स्क्रैप को रिसाइकिल कर स्टील बनाएंगे, लेकिन इसमें किसी तरह का प्रदूषण नहीं होगा। ग्रीन पावर को लेकर भी हम काम करेंगे, ताकि कम से कम बिजली का इस्तेमाल हो। भारत का पहला ऐसा प्लांट होगा जो स्क्रैप को सीधे स्टील बनाकर निकालेगा। बीस महीनों में हमारी इस प्लांट को आरंभ करने की योजना है।