Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana: हलवारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लंबित कार्य आज से होंगे शुरू, AAI ने दी मंजूरी

    By Rajiv Pal sharma Edited By: Mohammad Sameer
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    हलवारा में एयरफोर्स स्टेशन पर एक नए एकीकृत सिविल एनक्लेव और कार्गो टर्मिनल के निर्माण के लिए कई कंपोनेंट्स पर काम किया जाना है। एप्रन और टैक्सीवे सहित शेष कार्यों के प्रत्येक कंपोनेंट को 35 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है जबकि आंतरिक सड़कों प्रकाश व्यवस्था और सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यों ने 55 प्रतिशत का आंकड़ा छू लिया है।

    Hero Image
    हलवारा हवाई अड्डे के लंबित कार्य आज से शुरू होंगे (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। हलवारा में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लंबित कार्य सोमवार से शुरू हो जाएंगे। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआइ) ने रुके हुए कार्यों को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने नागरिक उड्डयन सचिव से मिलकर इस संबंध में अनुरोध किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके अनुरोध को स्वीकार करने के लिए उन्होंने नागरिक उड्डयन सचिव की सराहना की है। अरोड़ा ने कहा कि वह नियमित आधार पर परियोजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट का करीब 93 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बचे हुए काम को नागरिक उड्डयन सचिव की मंजूरी के बाद एक और बढ़ावा मिलने जा रहा है। हलवारा एयरपोर्ट के निर्माण पर अब तक 74.30 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।

    अरोड़ा ने कहा कि हलवारा में एयरफोर्स स्टेशन पर एक नए एकीकृत सिविल एनक्लेव और कार्गो टर्मिनल के निर्माण के लिए कई कंपोनेंट्स पर काम किया जाना है। उन्होंने कहा कि एप्रन और टैक्सीवे सहित शेष कार्यों के प्रत्येक कंपोनेंट को 35 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है, जबकि आंतरिक सड़कों, प्रकाश व्यवस्था और सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यों ने 55 प्रतिशत का आंकड़ा छू लिया है।

    यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: गाजा में मेडिकल सप्लाई समाप्त हुई तो हजारों मरीजों की जाएगी जान, अस्पतालों का हाल-बेहाल

    हवाई अड्डा परिसर तक पहुंच मार्ग और पहुंच मार्ग के प्रवेश द्वार पर पुल का काम भी शुरू कर दिया गया है। एप्रोच रोड जहां 20 फीसदी पूरा हो चुका है।

    अरोड़ा ने कहा कि नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि परियोजना पूरा होने के बाद वह हलवारा हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए एयरलाइंस के साथ मामला उठाएंगे।