Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में उद्यमियों का अनाेखा प्रदर्शन, PM नरेन्द्र माेदी और गृह मंत्री अमित शाह की 'आरती' उतारी

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Tue, 09 Nov 2021 10:30 AM (IST)

    यूसीपीएमए महासचिव सचदेवा उद्योगपति चरणजीत सिंह विश्वकर्मा और अवतार सिंह भोगल ने बताया कि लगातार बढ़ रहे स्टील के दाम से उनका कारोबार बहुत प्रभावित हो रहा है। उनके द्वारा बार-बार गुजारिश करने के बाद भी केंद्र सरकार इस्पात विनियामक प्राधिकरण नहीं बना रहा है।

    Hero Image
    लुधियाना में यूसीपीएमए के सदस्यों ने धरने में शामिल उद्यमियों ने भाजपा नेताओं की आरती भी उतारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। स्टील के लगातार बढ़ रहे दाम से उद्यमी परेशान हैं। इसे लेकर यूनाइटेड साइकिल एंड पाट्र्स मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के गिल रोड स्थित मुख्य कार्यालय के बाहर उद्यमियों की गांधीगीरी सातवें दिन भी जारी रही। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह के पोस्टर लगाकर रोष प्रदर्शन किया गया। उद्यमियों ने भाजपा नेताओं की 'आरती' भी उतारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूसीपीएमए महासचिव मनजिंदर सिंह सचदेवा, उद्योगपति चरणजीत सिंह विश्वकर्मा और अवतार सिंह भोगल ने बताया कि लगातार बढ़ रहे स्टील के दाम से उनका कारोबार बहुत प्रभावित हो रहा है। उनके द्वारा बार-बार गुजारिश करने के बाद भी केंद्र सरकार इस्पात विनियामक प्राधिकरण (स्टील रेगुलेटरी अथारिटी) बनाने को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है। उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। बड़े कारपोरेट घराने स्टील के दाम लगातार बढ़ा रहे हैं। साइकिल इंडस्ट्री और उनसे जुड़े उद्योगों के साथ लाखों की संख्या में लोग जुड़े हैं। इससे सभी लोग प्रभावित हो रहे हैं। गाैरतलब है कि लुधियाना के उद्यमी पिछले कई दिनाें से मांगाें काे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-Solid Waste Management: पंजाब की महिला सरपंच की मेहनत लाई रंग, दूषित पानी को साफ करके बनाया सिंचाई लायक

    आत्म नगर से कांग्रेस के इंचार्ज कंवलजीत सिंह कड़वल धरने में पहुंचे

    प्रदर्शन में हल्का आत्म नगर से कांग्रेस के इंचार्ज कंवलजीत सिंह कड़वल पहुंचे और उन्होंने इंडस्ट्री का समर्थन किया। कड़वल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उद्योगों के साथ खड़ी है। इस दौरान गुरमीत सिंह कुलार, मुकेश अत्री, इंद्रजीत सिंह नवयुग, रजिंदर सिह सरहाली, विलायती राम, सतिंदरजीत सिंह एटोम, गुरचरण सिंह जेमको, अच्छरू राम, सोनू मक्कड़, संजीव दूबे, राजीव जैन, कुलदीप सिंह चरनकमल, गुरमुख रूपल, दलबीर सिंह, सरबजीत सिंह, नरेश तांगड़ी, स्वर्ण सिंह व रूपक सूद आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें-लुधियाना में बुधवार को शुरू होगा जोन ए का यूथ फेस्टिवल, दूसरे कालेजों के विद्यार्थियों की एंट्री होगी बैन