लुधियाना में बुधवार को शुरू होगा जोन ए का यूथ फेस्टिवल, दूसरे कालेजों के विद्यार्थियों की एंट्री होगी बैन
लुधियाना में जोन ए लड़कों के कालेजों का यूथ फेस्टिवल बुधवार व जोन बी लड़कियों के कालेजों का यूथ फेस्टिवल 17 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। यूथ फेस्टिवल में इस साल दूसरे कालेजों के विद्यार्थियों की एंट्री बिल्कुल बैन रहेगी।

लुधियाना [राधिका कपूर]। यूथ फेस्टिवल के आयोजनों को लेकर अब किसी तरह का संशय नहीं रहा है। फेस्टिवल को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। अब किसी तरह की कोई रिव्यू मीटिंग नहीं होगी। जोन ए(लड़कों) के कालेजों का यूथ फेस्टिवल बुधवार तथा जोन बी (लड़कियों) के कालेजों का यूथ फेस्टिवल 17 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। कोविड-19 को देखते हुए बेशक दो सालों के बाद यूथ फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है पर विद्यार्थियों का यह साल खराब न हो, इसलिए कुछ गाइडलाइंस के साथ इसका आयोजन हो रहा है। यूथ फेस्टिवल में इस साल दूसरे कालेजों के विद्यार्थियों की एंट्री बिल्कुल बैन रहेगी, केवल व केवल प्रतिभागी विद्यार्थी ही आ सकेगा। दूसरा विद्यार्थियों की रिफ्रेशमंट को लेकर जो असमंजस था, वह भी खत्म कर दिया गया। प्रतिभागी विद्यार्थी को होस्ट कालेज से रिफ्रेशमेंट भी मुहैया कराई जाएगी।
प्रिंसिपल की स्वीकृति के साथ अध्यापकों की होगी एंट्री
पंजाब यूनिवर्सिटी डायरेक्टर यूथ वेलफेयर विभाग के प्रोफएसर निर्मल जौड़ा ने कहा कि अब से पहले तक यूथ फेसि्टवल के आयोजन में दूसरे् कालेजों के विद्यार्थी, अध्यापक आ जाते थे लेकिन इस बार दूसरे कालेजों के विद्यार्थियों की एंट्री बैन होगी और दूसरे कालेज से जो भी दो या तीन अध्यापक आएंगे, संबधित कालेजों के पि्रंसिपल्स उनसे फार्म भरवाएंगे। वहीं यूथ फेस्टिवल में होस्ट कालेज के भी पूरे विद्यार्थी नहीं रहेंगे। पांच दिनों तक जारी रहने वाले इस फेस्टिवल में रोजाना कुछ-कुछ विद्यार्थी ही दर्शकों के तौर पर बैठ सकेंगे। कुल मिलाकर छोटे पंडाल में कम गिनती के साथ यूथ फेस्टिवल आयोजित होगा।
जोन बी का बदला जा चुका है शेडयूल
इससे बहले जोन बी यानी लड़कियों के कालेजों का यूथ फेस्टिवल खालसा कालेज फार वूमेन में 12 नवंबर से होना था जिसे री-शेडयूल कर अब 17 नवंबर से 21 नवंबर तक कर दिया गया है। यूथ फेस्टिवल री-शेडयूल करने का कारण यूपीएससी एनडीए परीक्षा का होना है क्योंकि होस्ट कालेज में भी परीक्षा सेंटर बनाया गया है। वहीं कालेजों में इस समय यूथ फेस्टिवल को लेकर तैयारियां चर्म पर है और विद्यार्थी प्रैक्टिस में व्यस्त हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।