Asia Pacific Dance Congress: लुधियाना की बेटी ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, शानदार परफार्मेंस से जीता इनाम
Asia Pacific Dance Congress डा. मोनिका ने बताया कि जोस्या को डांस का बहुत शौक है। जब वह दूसरी कक्षा में थी तभी से क्लासिकल डांस और कथक सीख रही है। क्लासिकल डांस को लेकर उसमें अलग ही जुनून है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Asia Pacific Dance Congress: शहर के जाने माने डाक्टर दंपति की बेटी ने दुबई में हुए एशिया पेसिफिक डांस कांग्रेस में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ओरिसन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आथोपेडिक डायरेक्टर डा. नीरज बांसल व दयानंद मेडिकल कालेज एंड अस्पताल के न्यूरोलाजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. मोनिका सिंगला की बेटी जोस्या बांसल ने एशिया पेसिफिक डांस कांग्रेस में डयूट कैटागिरी व ग्रुप डांस में अपनी शानदार परफार्मेंस दी।
जोस्या बांसल ने ग्रुप डांस में फर्स्ट प्राइज किया हासिल
बता दें कि, डयूट डांस में जोस्या बांसल व प्रिशा कौर फर्स्ट रनरअप रही हैं। जबकि ग्रुप डांस में फर्स्ट प्राइज हासिल किया। साढ़े 10 वर्ष की जाेस्या सतपाल मित्तल स्कूल लुुधियाना की 5वीं कक्षा की छात्रा है। बेटी की इस उपलब्धि पर मां डा. मोनिका व पिता डा. नीरज बांसल गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
बेटी ने प्रतिष्ठित डांस कांग्रेस में शहर व देश का नाम किया रोशन
उन्होंने कहा कि बेटी ने प्रतिष्ठित डांस कांग्रेस में शहर व देश का नाम रोशन किया है। इस कांग्रेस में एशिया के कई देशों से सैकड़ों टैलेंटेड बच्चे शामिल हुए थे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जोस्या ने भी इस दौरान कमाल कर दिखाया है। सभी को उसपर गर्व है।
ढ़ाई व खेलों में भी हमेशा अव्वल रही है जोस्या
डा. मोनिका ने बताया कि जोस्या को डांस का बहुत शौक है। जब वह दूसरी कक्षा में थी, तभी से क्लासिकल डांस और कथक सीख रही है। क्लासिकल डांस को लेकर उसमें अलग ही जुनून है। हालांकि, जोस्या उनकी तरह न्यूरोलाजिस्ट बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई व खेलों में भी जोस्या हमेशा अव्वल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।