Covid Vaccination In Ludhiana: 2.50 लाख से ज्यादा लाेगाें ने लगवाई दाेनाें डाेज, 96 हजार काे लगी Precaution डाेज
Ludhiana Covid Vaccination News शहर में काेराेना का खतरा बढ़ने के बाद वैक्सीनेशन तेज करने पर स्वास्थ्य विभाग ने फाेकस शुरू कर दिया है। जिले में भी जून के आखिरी सप्ताह से कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़े है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Covid Vaccination: जिले में कोरोना के मामले बढ़ते ही टीकाकरण की रफ्तार तेज हाे गई है। अब तक 3,395,416 लोगों ने वैक्सीन की पहली और 2,531,171 लाेगाें ने दोनाें डोज लगवा ली है। देश में कोरोना (Corona) के मामले फिर से बढ़ने लगे है। जिले में भी जून के आखिरी सप्ताह से कोरोना के मामले बढ़े है। ऐसे में सेहत विभाग (Health Department) ने 18 से 59 साल की उम्र के सभी लोगों को प्रिकाशन डोज (Precaution Dose) मुफ्त लगानी शुरू कर दी है।
96,412 लोगों को लग चुकी है प्रिकाशन डोज
कोरोना के बढ़ते खाैफ के बीच लाेग जिले में वैक्सीनेशन (Vaccination) काे लेकर लाेग रुचि दिखा रहे हैं। अब तक 96,412 लोगों को प्रिकाशन डोज (Booster Dose) लग चुकी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन (Vaccination) की रफ्तार और तेज हो सकती है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लाेगाें से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण (Vaccination) के लिए लाेग घराें से बाहर निकलें ताकि वैक्सीनेशन अभियान काे गति मिल सके।
जिले में कोरोना के 39 नए मरीज मिले
लुधियाना (Ludhiana) में कोरोना मरीजों (Covid Patiकी संख्या रोज बढ़ रही है। रविवार को जिले में कोरोना के 39 नए मरीजों की पुष्टि हुई। जिसमें से 31 मरीज लुधियाना और 8 मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले रहे। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या 261 तक पहुंच गई है। जिसमें से 253 एक्टिव केस होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 8 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। राहत की बात रही कि कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। जिले में अब तक 2297 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 111000 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।