Punjab Free Electricity: 61 लाख से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा मुफ्त बिजली का लाभ, 100 लाख यूनिट बढ़ जाएगी खपत
Free Electricity In Punjab Latest राज्य में मुफ्त बिजली का करीब 61 लाख से ज्यादा घरेलू उपभाेक्ताओं काे लाभ मिलने की उम्मीद है। हालांकि नई बात यह है कि इस याेजना से पंजाब में 100 लाख यूनिट तक बिजली की खपत बढ़ जाएगी।

आनलाइन डेस्क, पटियाला। Free Electricity In Punjab: पंजाब में मुफ्त बिजली स्कीम का किसे लाभ मिलेगा और किसे नहीं इसकाे लेकर चर्चा तेज हाे गई है। पावरकाम के मुताबिक 61 लाख से ज्यादा घरेलू उपभाेक्ताओं काे मुफ्त बिजली स्कीम का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही दूसरा मीटर लगवाने के लिए अब तक 60 हजार से ज्यादा घरेलू उपभाेक्ताओं ने आवेदन किया है। हालांकि इस याेजना से पंजाब में 100 लाख यूनिट तक बिजली की खपत बढ़ जाएगी।
पावरकाम का वित्तीय घाटा बढ़ने के आसार
इसके साथ यह चर्चा छिड़ गई है कि यदि संपन्न लाेगाें काे मुफ्त याेजनाओं की सुविधाएं देंगे ताे वह वित्तीय दृष्टि से घातक साबित हाे सकता है। अगर साधन संपन्न लोगों को भी मुफ्त सुविधाएं दी जाती रहीं तो एक दिन ऐसा आएगा कि हम ये सुविधाएं जरूरतमंद लोगों को भी नहीं दे पाएंगे। राज्य में इस समय कई शहराें में कट लग रहे हैं। यदि लाखाें यूनिट बिजली की मांग एकाएक बढ़ गई ताे इसे पूरी करना पावरकाम के लिए आसान नहीं हाेगा।
बड़े शहराें से आ रहे सबसे ज्यादा आवेदन
पंजाब में मुफ्त बिजली स्कीम के तहत दूसरा मीटर लगवाने के लिए बड़े शहराें से सबसे ज्यादा आवेदन आ रहे हैं। जालंधर में करीब 9 हजार, अमृतसर में 15 हजार और लुधियाना में 8651 आवेदन आए हैं।
किस जिले में दूसरे मीटर के लिए कितने आवेदन
जिला आवेदन रद
- बठिंडा 8000 0
- जालंधर 9000 3000
- रूपनगर 850 0
- अमृतसर 15000 750
- फरीदकोट 218 12
- संगरूर 200 0
- कपूरथला 1827 241
- लुधियाना 8651 315
- गुरदासपुर 90 21
- फिरोजपुर 650 0
- नवांशहर 669 0
- फाजिल्का 1201 0
- तरनतारन 428 0
- बरनाला 600 0
- श्री मुक्तसर साहिब 1217 0
- पठानकाेट 2650 95
इन्हें मिल सकता है दूसरा मीटर
- बिजली बिल का बकाया नहीं होना चाहिए।
- घर में अलग से रसोई व बाथरूम होना जरूरी।
- पहले से सिर्फ एक ही मीटर होना चाहिए।
- इनकम टैक्स भरने वाले को लाभ नहीं मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।