Covid Vaccination Punjab: बूस्टर डोज के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने लगी भीड़, अब तक लग चुकी 4.5 करोड़ डोज
Covid Vaccination Punjab पंजाब में कोरोना रोधी टीकाकरण में लोगों ने खूब रुचि दिखाई थी लेकिन बूस्टर डोज के लिए लोगों का रुझान कम था। अब सरकार ने जब 75 दिन मुफ्त टीकाकरण का एलान किया है तो स्वास्थ्य केंद्रों पर लोग पहुंचने शुरू हो गए हैं।

आनलाइन, चंडीगढ़। Covid Vaccination Punjab: पंजाब में जिस गति से कोरोना रोधी टीकाकरण की शुरुआत हुई थी उसके बाद बूस्टर डोज के लिए रुझान कुछ कम हो गया था। दरअसल, सरकार ने 60 वर्ष तक के लोगों के लिए बूस्टर डोज की कीमत तय कर दी गई थी, जिससे लोगों का इसके प्रति रुझान कम हुआ, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसे 75 दिन तक मुफ्त लगाने का एलान किया है। इससे बूस्टर डोज लगाने में धीरे-धीरे लोग रुचि दिखाने लगे हैं। पंजाब में अब तक कोरोना रोधी 4 करोड़ 52 लाख 27 हजार 979 डोज लग चुकी हैं।
बूस्टर डोज मुफ्त लगाए जाने की घोषणा के साथ ही शनिवार को जालंधर में लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर आने शुरू हो गए। कई सेंटरों पर लंबी लाइनें लगी। बता दें बूस्टर डोज लगवाने के लिए दूसरी डोज लगवाए कम से कम 6 महीने अवश्य पूरे होने चाहिए।
बूस्टर डोज लगवाने के आप अपने साथ मोबाइल फोन व आधार कार्ड ले जाना न भूलें। ये उपलब्ध न होने पर आप अपनी दूसरी डोज का प्रमाण पत्र भी ले जा सकते हैं। विभाग के सभी सेंटरों में इस मुहिम को सफल बनाने के लिए हिदायतें जारी कर दी गई।
पंजाब में अब तक टीकाकरण की स्थिति
12-14 वर्ष की आयु वर्ग पहली खुराक 618181
12-14 वर्ष की आयु वर्ग दूसरी खुराक 389967
15-17 वर्ष की आयु वर्ग पहली खुराक 1095333
15-17 वर्ष की आयु वर्ग दूसरी खुराक 802526
18-44 वर्ष की आयु वर्ग पहली खुराक 12608893
18-44 वर्ष की आयु वर्ग दूसरी खुराक 10430800
45 वर्ष से ऊपर पहली खुराक 8331571
45 वर्ष से ऊपर दूसरी खुराक 7540840
पंजाब में सैंपल व मरीजों की स्थिति
अब तक कुल सैंपल 20044355
अब आए पाजीटिव केस 765822
डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 746629
कुल मौत 17790
15 जुलाई 2022 को सैंपल लिए गए 12220
15 जुलाई 2022 को आए पाजीटिव केस 309
सक्रिय मामलों की संख्या 1403
आक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या 56
क्रिटिकल केयर स्तर-3 सुविधाओं पर रोगी 8
वेंटिलेटर पर 2
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।