Accident In Ludhiana: लुधियाना के चांद सिनेमा के पास निगम के वाहन ने कालेज छात्रा को कुचला, मौके पर मौत
Accident In Ludhiana लुधियाना में चांद सिनेमा के पास नगर निगम के हैवी वाहन ने एक कालेज छात्रा को कुचल दिया। इस हादसे में मास्टर तारा सिंह मेमोरियल कालेज फार वूमेन की बीए फाइनल ईयर की छात्रा एकता की मौके पर ही मौत हो गई।

लुधियाना, जेएनएन। Accident In Ludhiana: शहर में चांद सिनेमा के पास शनिवार काे नगर निगम के हैवी वाहन ने एक कालेज छात्रा को कुचल दिया। घटना में छात्रा की माैके पर ही माैत हाे गई। मास्टर तारा सिंह मेमोरियल कालेज फार वूमेन की बीए फाइनल ईयर की छात्रा एकता दोपहिया वाहन पर कालेज से घर जा रही थी कि रास्ते में अचानक निगम के वाहन की चपेट में आ गई।
सड़क हादसे में मृतक छात्रा का पहचान पत्र। (फाइल फाेटाे)
घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार
जानकारी के अनुसार नगर निगम के वाहन का अगला चक्का छात्रा के ऊपर से निकल गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर लोग जमा हो गए। हादसे की सूचना मिलकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छात्रा के शव को सिविल अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही फरार चालक का पता लगाने की काेशिश की जा रही है।
बसंत विहार की रहने वाली थी छात्रा
बताया जाता है कि छात्रा बसंत विहार की रहने वाली थी। उसके पास से एक कार्ड मिला है, जिसमें उसका नाम एकता और पिता का नाम दविंदर वर्मा दर्ज था। पुलिस उसके परिजनों का पता लगा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जाच की जा रही है। गाैरतलब है कि शहर में पिछले कुछ समय से सड़क हादसाें की घटनाओं में अचानक बढ़ाेतरी हाे गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।