Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: डीएवी बीआरएस नगर की छात्रा जसमीक ने साइकलिंग चैंपियनशिप में फहराया जीत का परचम

    By Radhika kapoorEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 12:30 PM (IST)

    Ludhiana News डीएवी पब्लिक स्कूल बीआरएस नगर की एक छात्रा ने शहर का मान बढ़ाया है। छात्रा जसमीक कौर सेखों ने साइकिल वैली रोड लुधियाना में आयोजित हुई खेलो इंडिया विमेंस साइकिलिंग लीग जोन में जीत का परचम लहराया है।

    Hero Image
    Ludhiana News: 12वीं की छात्रा जसमीक कौर सेखों ने का परचम। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Khelo India Womens Cycling League: डीएवी पब्लिक स्कूल बीआरएस नगर की कक्षा 12वीं की छात्रा जसमीक कौर सेखों ने साइकिल वैली रोड लुधियाना में आयोजित हुई खेलो इंडिया विमेंस साइकिलिंग लीग जोन 1 में 42 किलोमीटर समूह रेस में व जूनियर वूमेन रोड टाइम ट्रायल इवेंट में व्यक्तिगत तौर पर 17 किलोमीटर की रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवांन्वित किया है। चैंपियनशिप 12 और 13 नवंबर दो दिनों तक चली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले सप्ताह पानीपत जोन में फिर लेंगी हिस्सा

    ये खेल मुकाबले युवा मामले और खेल मंत्रालय के नेतृत्व में पूरे भारत में आयोजित हो रहे हैं। भारत सरकार खेल प्राधिकरण के साथ देशभर में खेलों में महिलाओं के प्रचार और विकास के लिए सभी खेलों में सभी राष्ट्रीय खेल संघों का समर्थन कर रही है। वहीं यह खेल मुकाबले साइकलिंग फेडरेशन आफ इंडिया के द्वारा केंद्र सरकार की मंजूरी से करवाए जा रहे हैं। इस जीत के बाद अब जसमीक अगले सप्ताह पानीपत जोन में आयोजित होने वाली इन्हीं दोनों प्रतियोगिताओं में फिर से भाग ले रही है।

     प्राचार्या जेके सिद्धू और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त

    जसमीक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने बड़े भाई हर्षवीर सेखों को दिया है , जो उसे अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने और ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करता रहता हैं। उसने अपने माता-पिता और विशेष रूप से स्कूल प्राचार्या जेके सिद्धू और शिक्षकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उसकी हर तरह की मदद की और उसका समर्थन भी किया। प्रिंसिपल जेके सिद्धू ने होनहार जसमीक कौर सेखों , उसके माता-पिता और उसे प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को उसकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी।

    यह भी पढ़ें-Punjab Weather Update: लुधियाना सहित कई शहराें में 18 नवंबर के बाद वर्षा के आसार, जानिए IMD का अलर्ट

    यह भी पढ़ें-Earthquake in Punjab: पंजाब में सुबह भूकंप के तेज झटकाें से हिली धरती, 4.1 मापी गई तीव्रता