Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Film Festival का लुधियाना में आज से होगा आगाज, शिक्षा मंत्री मीत करेंगे शुभारंभ; जानिए पूरा शेड्यूल

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 05:30 AM (IST)

    Jagran Film Festival दुनिया के सबसे बड़े मूविंग फिल्म फेस्टिवल के रूप में विख्यात जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) शुक्रवार को लुधियाना के सिनेपोलिस (एमबीडी माल) में शुरू हो रहा है। इस तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश की 14 बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें शार्ट फिल्में और डाक्यूमेंट्री भी शामिल होंगी। फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन शुक्रवार को पहली फिल्म शाम पांच बजे ‘अकेली’ दिखाई जाएगी

    Hero Image
    Jagran Film Festival का लुधियाना में आज से होगा आगाज, शिक्षा मंत्री मीत करेंगे शुभारंभ; जानिए पूरा शेड्यूल

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। दुनिया के सबसे बड़े मूविंग फिल्म फेस्टिवल के रूप में विख्यात जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) शुक्रवार को लुधियाना के सिनेपोलिस (एमबीडी माल) में शुरू हो रहा है। जेएफएफ का शुभारंभ शाम चार बजे शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश की 14 बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें शार्ट फिल्में और डाक्यूमेंट्री भी शामिल होंगी। फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन शुक्रवार को पहली फिल्म शाम पांच बजे ‘अकेली’ दिखाई जाएगी। इसके बाद शाम सवा सात बजे से दूसरी फिल्म वीर-जारा दिखाई जाएगी। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म तिकड़म, मैंने गांधी को नहीं मारा और आइबी-71 दिखाई जाएंगी।

    सितारों का लगेगा जमघट

    दूसरे दिन अभिनेता अमित स्याल और निर्देशक विवेक अनचालिया दर्शकों से रूबरू भी होंगे। इसी तरह रविवार को परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरगाथा पर बनी फिल्म शेरशाह, माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म माजा मा, पंजाबी फिल्म गोडे-गोडे चा और इरान की उत्कृष्ट फिल्म चेरी इयरिंग्स भी दर्शकों को दिखाई जाएगी। रविवार यानी 17 सितंबर को ही प्रसिद्ध पंजाबी गायक एवं गीतकार पम्मी बाई भी दर्शकों से रूबरू होंगे।

    जागरण फिल्म फेस्टिवल ने पिछले एक दशक से भी अधिक समय से अलग-अलग शहरों में इस आयोजन के तहत बेहतरीन फिल्में दर्शकों को दिखाकर फिल्म संस्कृति को समृद्ध करने का भी कार्य किया है। इसका एक सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलता है। फिल्म प्रेमियों को जागरण फिल्म फेस्टिवल का इंतजार रहता है। अगर आप भी जागरण फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर शानदार फिल्में देखना चाहते हैं तो दैनिक जागरण के स्थानीय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।