Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly: आज से शुरू हो रहा है जागरण फिल्म फेस्टिवल, रविवार तक देख सकेंगे 15 फिल्में, ऐसे मिलेगा फ्री टिकट

    Jagran Film Festival in Bareilly - प्रवेश के लिए किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं है। सिनेमाघर के सीटों की क्षमता देखते हुए दर्शकों को निश्शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के दर्शकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। फेस्टिवल का शुभारंभ शाम चार बजे कैंट स्थित नटराज सिनेमा हाल में होगा। इसके बाद रविवार तक 15 सत्रों में 15 फिल्में लघु फिल्में दिखाई जाएंगी।

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Fri, 25 Aug 2023 11:28 AM (IST)
    Hero Image
    Jagran Film Festival in Bareilly - जागरण फिल्म फेस्टिवल में आज से सजेगा सतरंगी गुलदस्ता

    Jagran Film Festival in Bareilly- जागरण संवाददाता, बरेली: एक मंच और 15 फिल्में...! आज से तीन दिन फिल्मों के नाम रहेंगे। दैनिक जागरण फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत सतरंगी गुलदस्ता लेकर आया है, जोकि दर्शकों के लिए नया अनुभव होगा। फेस्टिवल का शुभारंभ शाम चार बजे कैंट स्थित नटराज सिनेमा हाल में होगा। इसके बाद रविवार तक 15 सत्रों में 15 फिल्में, लघु फिल्में दिखाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें दो फिल्में विदेशी भाषा की होंगी। शहर में पहली बार हो रहे इस आयोजन को लेकर दर्शक उत्साहित हैं। सभी के लिए निश्शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। आइए, आप भी इस अनोखे आयोजन का हिस्सा बन जाइए।

    शाम चार बजे प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह जागरण फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे। उनके साथ आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, महापौर डा. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, बिथरी चैनपुर के विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा भी होंगे। शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी भी समारोह का िहस्सा बनेंगे।

    कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आइजी राकेश सिंह, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स भी समारोह का हिस्सा होंगीं। शाम पांच बजे से फिल्मों का प्रसारण शुरू कर दिया जाएगा। सबसे पहले द स्टोरीटेलर फिल्म दिखाई जाएगी। इसके बाद दो अन्य फिल्मों का प्रदर्शन होगा। आयोजन के तीन दिनों में बड़े कलाकारों एवं निर्देशकों की उपस्थिति भी होगी।

    इस क्षेत्र से जुड़े युवाओं को उनसे प्रश्नोत्तरी का अवसर भी मिलेगा। अभिनय, लेखन, फोटोग्राफी आदि की बारीकियां समझने को मिलेंगी। फिल्म फेस्टिवल में प्रवेश के लिए किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं है। सिनेमाघर के सीटों की क्षमता देखते हुए दर्शकों को निश्शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के दर्शकों को ही प्रवेश दिया जाएगा।