Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hero ने लंदन में बनाया इंटरनेशनल हेडक्वार्टर, यूरोप में धूम मचाएंगी लुधियाना की ई-बाइक्स

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 11:23 AM (IST)

    लुधियाना की प्रतिष्ठित कंपनी हीरो मोटर्स ने लंदन में अपना इंटरनेशनल हेडक्वार्टर स्थापित करने की घोषणा की। हीरो इंटरनेशनल का लक्ष्य यूरोपियन बिजनेस को एक छत के नीचे लाना और वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक बाइक के बिजनेस को बढ़ावा देना है।

    Hero Image
    हीरो मोटर्स का लक्ष्य 2021 तक अपने यूरोपीय रेवेन्यू को 300 यूरो मिलियन तक ले जाना है। सांकेतिक फोटो

    लुधियाना, [मुनीश शर्मा]। साइकल और ई-बाइक्स की विश्व बाजार में तेजी से बढ़ रही मांग को देखते हो कई नामी कंपनियां तेजी से विस्तार कर रही हैं। इसमें भारत मे सबसे अधिक साइकिलों का निर्माण करने वाला लुधियाना की होरी मोटर्स कंपनी (एचएमसी) भी अग्रणी कंपनियों में शुमार है। विदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए HMC Group ने लंदन में अपना हेडक्वार्टर खोलकर नई पहल करने जा रही है। हीरो मोटर्स ने लंदन में अपना इंटरनेशनल हेडक्वार्टर स्थापित करने की घोषणा की। हीरो इंटरनेशनल का लक्ष्य यूरोपियन बिजनेस को एक छत के नीचे लाना और वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक बाइक के बिजनेस को बढ़ावा देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कदम जर्मनी में एचएनएफ, जीएमबीएच सहित एचएमसी के स्वामित्व वाले यूरोपीय व्यवसायों और ब्रिटेन में इनसिंक बाइक को एक छत के तहत लाकर एकीकृत करेगा। कंपनी का लक्ष्य 2021 तक अपने यूरोपीय रेवेन्यू को 300 यूरो मिलियन तक ले जाना है। एचआईटी अपने यूरोपीय रिसर्च, डेवलपमेंट और डिजाइन सेंटर सहित ग्रुप की विभिन्न सामरिक शक्तियों को एक साथ लाने और भारत में कंपनी की निर्माण क्षमता को बढ़ाने में एक रणनीतिक भूमिका निभाएगा।

    यह भी पढ़ें - फेसबुक की Missed call से रहें सावधान! पंजाब में अमीरों को Honey Trap में फंसाने वाली शातिर महिला गिराेह सहित गिरफ्तार

    वैश्विक विस्तार में मिलेगी मददः चेयरमैन मुंजाल

    हीरो मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन पंकज एम मुंजाल ने कहा कि हीरो इंटरनेशनल (एचआईटी) से एचएमसी ग्रुप के पास अब लंन में एक इंटरनेशनल हेडकवार्टर हो गया है जो सभी वैश्विक एक्सपैंशन प्लान को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। 2030 तक यूरोप में 2024 और 2030 के बीच 26% की सीएजीआर से बढ़ कर ई-बाइक की अनुमानित बिक्री 30 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है। हमारा प्रमुख बाजार यूरोप होने से एचएमसी ने 2025 तक 300 यूरो मिलियन के राजस्व को छूने के लक्ष्य के साथ इस तेजी से बढ़ते ई-बाइक सेगमेंट में उपस्थिति दर्ज करने के लिए मजबूत कदम बढ़ाएं है। यूरोप का यह हेडकवार्टर हमें भारत से मैन्युफैक्चरिंग सपोर्ट के साथ एक प्रभावी लांगटर्म डवलपमेंट रणनीति तैयार करने में सक्षम बनाएगा। भारत में हम इंटरनेशनल साइकिल वैली प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रोडक्शन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि कर रहे हैं। महत्वाकांक्षी अंतरराष्ट्रीय योजनाओं में पंजाब में आगामी ई-साइकिल वैली प्रोजेक्ट से मजबूत बैकएंड समर्थन मिलेगा।

    यह भी पढ़ें - अंधविश्वास की हदें पार : पंजाब में 13 साल के बच्चे से कराई मांगलिक युवती की शादी, सुहागरात के बाद मौत का मातम