Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में नगर निगम का सफाई कर्मचारी हेरोइन सप्लाई करते धराया, एंटी नारकोटिक्स सेल ने पिस्टल समेत किया गिरफ्तार

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Nov 2021 11:09 AM (IST)

    पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित हेरोइन की तस्करी का काम करता है और आज भी हेरोईन की डिलीवरी देने जा रहा है। सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर उसे काबू किया गया। उसके कब्जे से 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

    Hero Image
    आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया है। दो दिन का रिमांड लेकर उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। हेराेइन तस्करी करने वाले नगर निगम के सफाई कर्मी को पुलिस की एंटी नारकाेटिक्स सेल टीम ने हेरोइन व पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 260 ग्राम हेराेइन भी बरामद हुई। उसके खिलाफ थाना मोती नगर में दो केस दर्ज करके मंगलवार उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से दो दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपित की पहचान डा. आंबेडकर कालोनी स्थित वाल्मीकि मंदिर के पास रहने वाले तन्नू सिद्धू के रूप में हुई। एएसआई सतनाम सिंह की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित हेरोइन तस्करी का काम करता है। आज भी वो अपने ग्राहकों को हेरोइन की डिलीवरी देने के लिए जा रहा है। सूचना के आधार पर आरके रोड स्थित बिजली ग्रिड के पास की गई नाकाबंदी के दौरान उसे गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से उस समय 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

    यह भी पढ़ें-Strike In Punjab: सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में तीन दिन तक रहेगी हड़ताल, नहीं हाेगी रजिस्ट्रियां

    एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

    आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। थाने लाकर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी पैंट की जेब में पड़ी 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद की गई। उसका मैग्जीन उतार कर चेक किया तो उसमें कोई कारतूस नहीं था। करीब 4 महीने पहले कुछ लोगों ने उसके भाई को चाकू मारे थे। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस भी दर्ज किया था। उसके बाद अपनी रक्षा के लिए उसने उसने पिस्टल गुरदासपुर से एक लाख रुपये में खरीद लिया। आरोपित के खिलाफ इससे पहले भी नशा तस्करी के दो केस दर्ज हैं। पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है।

    ये भी पढ़ेंः Water-Sewerage Connections: लुधियाना में पानी-सीवरेज के अवैध कनेक्शन रेगुलर करवाने का आज आखिरी दिन, कल से लगेगा जुर्माना