Ludhiana Unlock Guideline: लुधियाना में आईलेटस सेंटर खाेलने की अनुमति, बिना वैक्सीन के नहीं मिलेगी एंट्री
डीसी ने आईलेटस सेंटर संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सेंटर में आने वाले विद्यार्थियों और टीचर के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का रिकॉर्ड उन्हें अपने पा ...और पढ़ें
लुधियाना, जागरण संवाददाता। Ludhiana Unlock Guideline : डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने पंजाब सरकार के आदेशों के बाद लुधियाना जिले में आईलेटस सेंटर खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन बीसी ने साफ कर दिया कि आईलेटस सेंटर में वही टीचर और स्टूडेंट्स जा सकेंगे जिनको कोरोना कि कम से कम एक वैक्सीन लगी हो।
डीसी ने आईलेटस सेंटर संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सेंटर में आने वाले विद्यार्थियों और टीचर के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का रिकॉर्ड उन्हें अपने पास रखना होगा। डीसी के आदेशों के बाद आईलेटस सेंटरों ने भी सेंटर खोलने की तैयारियां शुरू कर दी है। डीसी वरिंदर शर्मा (varinder Sharma) ने कहा है की आईलेट सेंटरों में कोविड-19 पालना की जाए। सेंटर में शारीरिक दूरी रखना और मास्क पहनना जरूरी होगा। डिप्टी कमिश्नर ने शनिवार सुबह इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें-लुधियाना के MLA बैंस की अनूठी पहल, कार्यकर्ताओं को रिश्वतखोरी व लूट माफिया को जड़ से उखाड़ने के दिए मंत्र
ये प्रतिबंध जारी रहेंगे
-सरकार ने निर्णय लिया है कि डेली नाइट कर्फ्यू फिलहाल पहले की तरह ही जारी रहेगा।
-नाइट कर्फ्यू का समय रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक का रहेगा।
-संडे कर्फ्यू (शनिवार शाम आठ बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक) भी जारी रहेगा।
-बार, पब व अहातों पर पाबंदी जारी रहेगी।
-जरूरी दुकानों के अलावा अन्य दुकानों को खोलने के समय में बदलाव के लिए जिला प्रशासन अपने हिसाब से निर्णय ले सकेगा
-कोविड नियमों का पालन अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें-Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST : लुधियाना में शनिवार काे इन जगहों पर हाेगी वैक्सीनेशन, जानिए कहां
नेशनल कालेज में वैक्सिनेशन कैंप आज
श्री माछीवाड़ा साहिब।सेहत विभाग की ओर से नेशनल कालेज फार विमेन माछीवाड़ा में कोरोना वैकसीनेशन कैंप 26 जून को लगाया जा रहा है। कालेज की कार्यकारी प्रिंसिपल कमलजीत कौर बांगा ने बताया कि प्रबंधक कमेटी के सहयोग से इस कैंप में कालेज छात्राएं, स्टाफ के इलावा आम लोग भी वैक्सीन का टीका लगवा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।