लुधियाना के MLA बैंस की अनूठी पहल, कार्यकर्ताओं को रिश्वतखोरी व लूट माफिया को जड़ से उखाड़ने के दिए मंत्र
पंजाब में ज्यों ज्यों विधानसभा चुनावों का वक्त नजदीक आ रहा है राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो रही है। एक तरफ जहां राजनीतिक दल अपना आधार बढ़ाने में लगे हैं वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को पार्टी की नीतियों से भी अपडेट किया जा रहा है।

लुधियाना, जासं। पंजाब में ज्यों ज्यों विधानसभा चुनावों का वक्त नजदीक आ रहा है, राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो रही है। एक तरफ जहां राजनीतिक दल अपना आधार बढ़ाने में लगे हैं, वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को पार्टी की नीतियों से भी अपडेट किया जा रहा है, ताकि वे जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को मजबूत कर सकें। इसी के तहत लाेक इंसाफ पार्टी ने भी हाल ही में नियुक्त किए गए यूथ जिला प्रधानों की बैठक मुख्यालय में बुलाई। इसमें पार्टी के प्रधान एवं हलका आत्मनगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस खास तौर पर मौजूद रहे। बैंस ने युवाओं को सूबे से रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, और लूट माफिया को जड़ से खत्म करने के मंत्र दिए। इसके अलावा बैंस ने युवाओं को राजनीति में सफलता का पाठ भ पढ़ाया।
विधानसभा हलकों में बीस-बीस पदाधिकारी नियुक्त कर बूथ कमेटियों का करें गठन
बैंस ने युवाओं को हर राजनीतिक दल की रीढ़ की हड्डी करार दिया। उन्होंने यह भी साफ किया कि युवाओं के बिना पार्टी को मजबूत नहीं किया जा सकता। बैंस ने कहा कि जिला प्रधान पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए अपने अपने जिलों में विधानसभा हलकों में बीस-बीस पदाधिकारी नियुक्त करके बूथ कमेटियों का गठन करें। ये कमेटियां आम लोगों से जुड़ कर कड़ी की तरह काम कर सकें। हर हलके एवं वार्ड का इंचार्ज नियुक्त किया जाए।
सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए
बैंस ने कहा कि युवा जो काम कर सकता है, वह अपने आप में मिसाल है। सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रयास करो। बिना रिश्वत दिए लोगों के काम कराओ। सूबे में नशे के तस्करों, रेत माफिया को खत्म करने के लिए मुहिम चलाई जाए। इस अवसर पर स्टूडेंट विंग के प्रदेश अध्यक्ष हरजाप सिंह गिल, गुरजोध सिंह, सर्बजीत सिंह, कुलबीर सिंह, रविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, तलविंदर सिंह समेत कई युवा नेता मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।