Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्‍कर्म के केस में जेल से छूटकर आया पति, फिर भाइयों संग किया पत्नी से गैंगरेप

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Jun 2017 08:21 AM (IST)

    लुधियाना मे एक युवती से उसके पति ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्‍कर्म किया। पति ने पहले भी उससे दुष्‍कर्म करने के आरोप में जेल गया था और उससे शादी करने के बाद छूटा था।

    दुष्‍कर्म के केस में जेल से छूटकर आया पति, फिर भाइयों संग किया पत्नी से गैंगरेप

    जेएनएन, लुधियाना। यहां एक युवती से उसके पति ने अपने भाइयों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्‍कर्म किया। पति पहले इसी युवती से दुष्‍कर्म के आरोप में जेल गया था और बचने के लिए उससे शादी की थी। युवती ने शादी के बाद केस वापस ले लिया तो फिर युवक ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर उसे हवस का शिकार बनाया। इस मामले में पुलिस द्वारा केस नहीं दर्ज करने पर उसने आत्‍महत्‍या की कोशिश भी की। इसके बाद डीजीपी के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना शहर की जसपाल कालोनी की है। कालोनी की निवासी इस युवती ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने अपने भाइयों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने कार्रवाई को लेकर वह कभी थाने तो कभी पुलिस कमिश्नर दफ्तर के चक्कर काटती रही। एक बार पुल से कूदकर जान देने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी।

    यह भी पढ़ें: झांसा दे बड़ी बहन को कमरे में ले गया तांत्रिक, छोटी ने झांककर देखा तो उड़े होश

    महिला ने बताया कि अंत में उसने चंडीगढ़ डीजीपी सुरेश अरोड़ा से भेंट कर गुहार लगाई। इसके बाद डीजीपी के आदेश पर लुधियाना पुलिस ने आरोपी पति हैप्पी विज और उसके भाई अरुण विज, विक्की विज के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

    पुलिस को दिए बयान में पीडि़ता ने बताया कि फरवरी 2016 में आरोपी हैप्‍पी विज ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसकी शिकायत उसने बस्ती जोधेवाल पुलिस को दी थी। पुलिस ने आरोपी हैप्पी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में युवक ने की चचेरे भाई की हत्या, दोनों घरों में छाया मातम

    युवती ने बताया कि आठ महीने जेल में रहने के बाद आरोपी हैप्पी ने एक दिन उसे अपने किसी जानकार के हाथ संदेश भेजा, कि वह उससे शादी कर लेगा, लेकिन इसकी एवज में उसे दुष्कर्म का केस वापस लेना होगा। शादी के आश्वासन पर पीडि़ता केस लेने को राजी हो गई।

    युवती ने बताया कि 9 नंवबर 2016 को हैप्पी ने उसके साथ शादी कर ली। इसके बाद हैप्‍पी ने उससे कहा कि अभी वह अपने माता-पिता के पास रहे, क्योंकि उसे अभी अपने परिवार को मनाना है। इस दौरान वह केस वापस लेने की तैयारी कर ले। 17 नंवबर को पीडि़ता ने केस वापस ले लिया।

    युवती ने बताया कि 19 नंवबर को आरोपी रात को उसके घर आया आैर उसे अपनी फैक्टरी में ले गया। वहां हैप्पी के भाई अरुण व विक्की मौजूद थे। वहां हैप्‍पी ने उसे शराब की ड्रिंक बनाने की बात कही, लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर जबरन पिला दिया। फिर पति ने अपने भाई के साथ उससे सामूहिक दुष्‍कर्म किया।

    --------------

    वूमेन सेल ने भी नहीं सुनी फरियाद

    युवती का कहना है कि इसके बाद वह तीनों के चंगुल से छूटने के बाद थाना बस्ती जोधेवाल शिकायत देने के लिए गई। लेकिन, पु‍लिसकर्मियों ने उसकी एक नहीं सुनी और शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था। वह रोज थाने और पुलिस कमिश्नर के आफिस के चक्कर काटती रही। एक दिन वो वूमेन सेल में भी अपनी शिकायत देने गई थी, लेकिन वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई।

    युवती ने बताया कि थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस द्वारा केस की गलत रिपोर्ट बनाई गई। इससे दुखी होकर अप्रैल में उसने लक्कड़ पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया। अंत जून में पीडि़ता डीजीपी से मिली। इसके बाद डीजीपी के आदेश पर पु‍लिस ने मामला दर्ज किया है।

    -----

    '' जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

                                                                - एएसआई सुल्खन सिंह, जांच अधिकारी, थाना बस्ती जोधेवाल