Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत मंत्री चेतन सिंह ने पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल में मारा छापा, सुविधाओं को लेकर मरीजों से की बातचीत

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 10:13 AM (IST)

    सेहत मंत्री चेतन सिंह जोड़ेमाजरा ने पटियाला में माता कौशल्या अस्पताल में छापा मारा। मंत्री को देखकर स्टाफ हैरान रह गया। वहीं मंत्री ने अस्पताल में दाख ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल में पहुंची सेहत मंत्री चेतन सिंह। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाब के सेहत मंत्री चेतन सिंह जोड़ेमाजरा ने सोमवार अचानक माता कौशल्या अस्पताल में छापा मारा। सेहत मंत्री के अस्पताल में आने की सूचना पर स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। सेहत मंत्री को देखकर स्टाफ हैरान रह गया और सभी अपनी-अपनी ड्यूटी निभाते देखे गए। इस दौरान चेतन सिंह ने स्टाफ की एटेंडेस चेक की। वहीं सेहत मंत्री ने अस्पताल में दाखिल मरीजों से बातचीत कर उनसे सेहत सुविधाएं सही मिल रही है, के बारे में पूछा और साथ ही उनकी अस्पताल स्टाफ को लेकर आ रही परेशानी के बारे से पूछा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सेहत मंत्री ने अस्पताल स्टाफ से भी बातचीत कर उन्हें आ रही परेशानी के बारे में जानकारी ली। साथ ही सेहत मंत्री ने अस्पताल स्टाफ से अस्पताल में दवाओं के कमी के बारे में भी पूछा। सेहत मंत्री चेतन सिंह ने कहा के आम आदमी पार्टी लोगों के हित में काम कर रही ही और लोगों को अच्छी सेहत सुविधाएं देने में वचनबद्ध है।

    बता दें कि राज्य की आप सरकार में नवनियुक्त सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कार्यभार संभालने के बाद सरकारी अस्पतालों का दौरा करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने बीते मंगलवार को जालंधर के सिविल अस्पताल का दौरा किया था। इसके बाद उन्होंने बुधवार को अमृतसर के सिविल अस्पताल का दौरा किया था।

    यह भी पढ़ें-  काली बेई की सफाई की 22वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री मान, बोले- प्रदेश की नदियों-नालों की सफाई के लिए शुरू करेंगे अभियान

    वहीं पर भी मरीजों से बातचीत कर सेहत सुविधाओं को लेकर पूछा था। उन्होंने ओपीडी व वार्डों का निरीक्षण भी किया। वहीं उन्होंने जन औषधि केंद्र को लेकर कहा था कि देश की पहली जन औषधि केंद्र इसी अस्पताल में है। इसे शीघ्र शुरू करवाएंगे। डाक्टरों, स्टाफ व दवाओं की कमी भी दूर होगी।

    यह भी पढ़ें-   Punjab Free Electricity: 61 लाख से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा मुफ्त बिजली का लाभ, 100 लाख यूनिट बढ़ जाएगी खपत