Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में श्री गुरु हरगोबिन्द पब्लिक स्कूल में ग्रीन होली मनाई, प्रदूषण मुक्त वातावरण रखने के लिए प्रेरित किया

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 27 Mar 2021 04:45 PM (IST)

    लुधियाना में शनिवार को श्री गुरु हरगोबिन्द पब्लिक स्कूल ठक्करवाल में ग्रीन होली मनाई गई। इस अवसर पर कोविड-19 को मध्य नजर रखते हुए सावधानियां अपनाई गई और लोगों को प्रदूषण मुक्त वातावरण रखने के लिए प्रेरित किया गया।

    Hero Image
    लुधियाना में श्री गुरु हरगोबिन्द पब्लिक स्कूल में ग्रीन होली मनाई गई।

    लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में शनिवार को श्री गुरु हरगोबिन्द पब्लिक स्कूल ठक्करवाल में ग्रीन होली मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में पौधे लगाए गए। जिसके दौरान कोविड-19 को मध्य नजर रखते हुए सावधानियां अपनाई गई और लोगों को प्रदूषण मुक्त वातावरण रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक कमेटी के प्रधान मेजर रिटायर गुरचरण सिंह आहलूवालिया, डायरेक्टर कुलविंदर सिंह आहलूवालिया, प्रधानाचार्या डॉ. नीतू शर्मा और मैनेजर पूजा वर्मा ने स्कूल के स्टाफ को होली की शुभकामनाएं दी तथा स्कूली बच्चों को वातावरण को साफ और सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Ludhiana GST Scam: लुधियाना में 484 करोड़ की बोगस बिलिंग में दो गिरफ्तार, 19 फर्जी फर्में बना लिया 40 करोड़ का रिफंड

    गुड़मंडी स्थित महावीर मंदिर में राष्ट्रीय हिंदूू मंच की ओर से होली को लेकर एक समारोह का आयोजन प्रधान पवन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। समारोह में प्रीति शर्मा एंड पार्टी द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया। इस दौरान महिला संकीर्तन मंडल की सुनीता शर्मा, उर्मिला शर्मा, त्रिमिला, मंजू मल्होत्र, रीटा थापर, ज्योति शर्मा, किरण, नर्मदा शर्मा, मंजीत थापर,जीवन, हिना पुरी, चांदनी, अशोक रानी कपूर द्वारा पुष्प होली खेली गई।

    यह भी पढ़ें- पंजाब की पंचायत का अनूठा फैसला, नशा बेचने वाले तस्कराें की जमानत नहीं करवाएंगे ग्रामीण

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें