Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana GST Scam: लुधियाना में 484 करोड़ की बोगस बिलिंग में दो गिरफ्तार, 19 फर्जी फर्में बना लिया 40 करोड़ का रिफंड

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sat, 27 Mar 2021 02:32 PM (IST)

    Ludhiana GST Scam लुधियाना में जीएसटी बाेगस बिलिंग की परतें खुल रही है। बलजिंदर ने पूछताछ में कबूल किया कि वह फर्जी बिल बनाकर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुका है। अदालत ने आरोपित को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    Hero Image
    सीजीएसटी ने खन्ना के दो लोगों को फर्जी कंपनियां बनाने के आराेप में किया गिरफ्तार। (फाइल फाेटाे)

    लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana GST Scam: सेंट्रल जीएसटी विभाग (सीजीएसटी) ने खन्ना के दो लोगों को फर्जी कंपनियां बनाकर बिलिंग कर इनपुट क्रेडिट टैक्स (आइटीसी) क्लेम लेकर सरकार को चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विभाग को आरोपितों से 19 फर्जी फर्मों के दस्तावेज मिले हैं। आरोपितों ने 484 करोड़ की बोगस बिलिंग की और 48 करोड़ रुपये के आइटीसी क्लेम भरकर सरकार से 40 करोड़ का रिफंड ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंसिपल कमिश्नर आशुतोष बरनवाल एवं एंटी एविजन विंग की सहायक कमिश्नर तान्या बैंस ने शुक्रवार को बताया कि खन्ना के बलजिंदर सिंह बंटी ने पहले फर्जी धागा फर्में बनाईं। इसके बाद फर्जी बिल बनाकर सरकार को चूना लगाया। आरोपित को खन्ना स्थित घर से पकड़ा गया और आरोपित से 44.60 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।

    विशाल ने विभाग को ढाई करोड़ रुपये की चपत लगाई

    बलजिंदर ने पूछताछ में कबूल किया कि वह फर्जी बिल बनाकर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुका है। अदालत ने आरोपित को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बलजिंदर के एक सहयोगी विशाल सिंह को भी विभाग ने पकड़ा है। विशाल ने गिरीराज ट्रेडिंग कंपनी बनाकर 19 फर्मों के साथ कारोबार दिखाया और विभाग को ढाई करोड़ रुपये की चपत लगाई। विशाल ने माना कि उसने 21.89 करोड़ की जाली बिलिंग की है।

    44 फर्जी कंपनियां बना की थी 700 करोड़ रुपये की बोगस बिलिंग

    गाैरतलब है कि कुछ दिन पहले 44 फर्जी कंपनियां बनाकर 700 करोड़ रुपये की बोगस बिलिंग कर विभाग को 122 करोड़ रुपये के टैक्स का चूना लगाने का मामला भी सामने आया था। कार्रवाई के लिए विभाग की दूसरे जिलों से भी नौ टीमें खन्ना पहुंची थीं। शनिवार तड़के साढ़े चार बजे सभी टीमों ने एक साथ नौ ठिकानों पर छापामारी की थी। पांचों आरोपितों को पकड़ने के बाद उन्हें पीडब्ल्यूडी के भट्टियां स्थित रेस्ट हाउस ले जाया गया। पूछताछ के बाद पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो अब भी फरार बताए जा रहे थे।

    यह भी पढ़ें-Corona को लेकर सरकार की पाबंदियों से लुधियाना के टेंट मालिक खफा, मंत्री आशु को देंगे ज्ञापन