Corona को लेकर सरकार की पाबंदियों से लुधियाना के टेंट मालिक खफा, मंत्री आशु को देंगे ज्ञापन
कारोबारियों का तर्क है कि पिछले साल भी कोरोना के कारण मार्च से कारोबार बिलकुल ठप हो गया था। हालत यह रही कि छह माह तक कोई काम नहीं हुआ। इसके बाद नवंबर-दिसंबर में सीजन ठीक-ठाक रहा और कामकाज चलने लग पड़ा।

लुधियाना, जेएनएन। कोरोना महामारी के बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने सूबे में नाइट कफ्यरू के साथ ही कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी हैं। इसके चलते टेंट कारोबारी खासी दिक्कत में है। उनका तर्क है कि पिछला सारा साल भी कारोना की भेंट चढ़ गया। कई कारोबारियों का काम तो बिल्कुल ही ठप हो गया। छोटे कारोबारियों ने इस काम को छोड़ कर अन्य धंधे अपना लिए।
पिछले कुछ माह से काम चलने लगा था कि फिर से नाइट कर्फ्यू के अलावा समारोह सीमित लोगों के साथ करने की पाबंदियां लगा दी गई हैं। नतीजतन, 15 मई तक की सारी बुकिंग कैंसिल हो गई है। अभी पिछला नुकसान ही पूरा नहीं हुआ था कि अब फिर से टैंट मालिक भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इसे लेकर अब टेंट कारोबारी जल्द ही कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु से मिलकर अपनी समस्या बताएंगे।
पंजाब टेंट डीलर एसोसिएशन ने इसे लेकर स्थानीय होटल में बैठक की। इसमें पंजाब प्रधान एसएस मक्कड़, महासचिव शिव शंकर राय, लुधियाना टैंट डीलर एसेासिएशन के प्रधान राज अग्रवाल, अशोक शर्मा, परमिंदर सिंह, जीएस खुराना, गुरमीत सिंह, हरजीत सिंह, हरविंदर सिंह बग्गा समेत कई सदस्य मौजूद रहे। एसोसिएशन की मांग है कि रात का कर्फ्यू 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक लगाया जाए। इसके अलावा विवाह समारोह एवं अन्य समारोह में लोगों की संख्या को बीस से बढ़ाकर 300 तक किया जाए। वह कोरोना मानकों का पूरी तरह से पालन करेंगे।
पिछले साल भी कारोबार हाे गया है ठप
कारोबारियों का तर्क है कि पिछले साल भी कोरोना के कारण मार्च से कारोबार बिलकुल ठप हो गया। हालत यह रही कि छह माह तक कोई काम नहीं हुआ। इसके बाद नवंबर-दिसंबर में सीजन ठीक ठाक रहा और कामकाज चलने लग पड़ा। कारोबारियों को इस साल बेहतर धंधे की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना की फिर से धमक ने सब कुछ चौपट कर दिया है। टैंट कारोबारियों का तर्क है कि समारोह चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य डेस्टिनेशन पर शिफ्ट हो रहे हैं या स्थगित किए जा रहे हैं। नतीजतन अगले डेढ़ दो माह की तमाम बुकिंग कैंसिल हो गई हैं। एडवांस वापस करने में दिक्कतें आ रही हैं।
अन्य राज्यों में शिफ्ट हो रहे समारोह
पंजाब टेंट डीलर एसो. के प्रधान एसएस मक्कड़ एवं महासचिव शिव शंकर राय के अनुसार सरकार की नीतियों से इस धंधे पर सबसे करारी मार की है। पता नहीं अनिश्चितता की स्थिति से बाहर कब निकलेंगे। इसे लेकर कारेाबारी चिंतित हैं। लोग अन्य शहरों एवं राज्यों को अपने समारोह शिफ्ट कर रहे हैं।
बढ़ रहा कर्ज का बोझ
लुधियाना टेंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के सेक्रेटरी अशोक शर्मा ने कहा कि सरकार से राहत के लिए शीघ्र ही कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि कारोबारियों पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल बड़ी बड़ी रैलियां कर रहे हैं, जबकि विवाह एवं अन्य समारेाह पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इस दिशा में सरकार को सार्थक पहल करनी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।