पंजाब के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अमृतसर से कानपुर के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जानें रूट
Train From Punjab पंजाब के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे अमृतसर से विशेष ट्रेन चलाएगा। अमृतसर से कानपुर के लिए 6 अप्रैल से विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी। इससे लंबी यात्रा करेन वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

अमृतसर, जेएनएन। Trains From Punjab : पंजाब के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पांच अप्रैल से कानपुर से अमृतसर के बीच नई स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन के चलने से लंबी दूरी यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
इस ट्रेन के शुरू होने से पंजाब में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों को काफी सुविधा होगी। बाद दें कि पंजाब में उत्तर प्रदेश से संबंधित काफी लोग रहते हैं और काम करते हैं। कोरोना वायरस के बाद से अभी तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शुरू नहीं हो पाई हैैं। इस कारण यूपी के रहने वाले लोगों को घर जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे की ओर से कानपुर तक गाड़ी चलाने से लाभ मिलेगा।
यह ट्रेन पांच अप्रैल को कानपुर से चलकर अमृतसर पहुंचेगी। इसके बाद छह अप्रैल को दोपहर 12.45 मिनट पर अमृतसर से चलेगी। यह 898 किलोमीटर का समय तय कर बुधवार सुबह 4.50 बजे कानपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी करीब 20 कोच की होगी। इसमें 12 स्लीपर कोच, चार थर्ड एसी, दो सेकेंड एसी और दो कोच जनरल के होंगे।
इस ट्रेन में सेकेंड एसी का किराया 1785 रुपये, थर्ड एसी का किराया 1260 रुपये और स्लीपर क्लास का किराया 480 रुपये होगा। अमृतसर से बनकर चलने वाली इस गाड़ी का पहले नंबर 22446 था। इसे अब बदलकर 04146 कर दिया है। इसी तरह कानपुर से बनकर अमृतसर आने वाली गाड़ी का नंबर अब 04145 कर दिया है जो पहले 22445 था।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना, राजपुरा, अंबाला, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, उनाव होते हुए कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: HSSC के चेयरमैन और सदस्यों ने संभाला कामकाज, हरियाणा में होंगी एक लाख भर्तियां
यह भी पढ़ें: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का हरियाणा से है बेहद खासा नाता, जानें कैसे रहा है जुड़़ाव
यह भी पढ़ें: यमुना हरियाणा में स्वच्छ और दिल्ली में मैली, सुप्रीम कोर्ट में तथ्यों से जवाब देगी मनोहर सरकार
हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।