Ludhiana Crime: लुटेरा गिरोह के 4 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, अब तक 50 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
Ludhiana Crime लुटेरा गिराेह ने लुधियाना के लाेगाें की नाक में दम कर रखा है। दरअसल पुलिस ने चोरी व लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आराेपित लंबे समय से वारदाताें काे अंजाम दे रहे थे।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Crime: पुलिस की सीआइए-2 टीम ने लूटपाट व डकैती करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें वह व्यक्ति भी शामिल हैं, जिसके पास लूट का सामान रखा जाता था। गिरफ्तार बदमाशों से कार, दो बाइक, दातर, लोहे का सब्बल, सरिया, तलवार, 24 मोबाइल फोन और एक टैब बरामद किया गया। फरार दो आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें छापामारी कर रही हैं।
डीसीपी वरिंदरपाल सिंह बराड़ ने बताया कि आरोपितों की पहचान जनकपुरी की गली नंबर पांच निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ दीपू, हरिकरतार कालोनी की गली नंबर चार निवासी अमन सिंह उर्फ अमन, जनकपुरी की गली नंबर तीन निवासी जसपाल कुमार मुंजाल उर्फ तोतला तथा इंडस्ट्रियल एरिया ए स्थित टेक्सटाइल कालोनी निवासी कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। वहीं गणेश नगर निवासी मोहम्मद महमूद और शिमलापुरी निवासी अमनदीप सिंह उर्फ अमन की पुलिस को तलाश है।
फैक्ट्री में डकैती करने की बना रहे थे योजना
इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्लाडा ग्राउंड के पास दबिश देकर आरोपितों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वो किसी फैक्ट्री में डकैती करने की योजना बना रहे थे। पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि वो लूटपाट व डकैती में मिला सामान कुलदीप कुमार के पास रखते थे। इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपितों ने कबूल किया कि वो लोग थाना मोती नगर, थाना डिवीजन नंबर-2 और दिल्ली रोड इलाके में लूटपाट की करीब 50 वारदात कर चुके हैं। आरोपितों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-5, डिवीजन नंबर-6, डिवीजन नंबर-2, डिवीजन नंबर-3 और थाना साहनेवाल में पहले से कई मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।