Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Crime: लुटेरा गिरोह के 4 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, अब तक 50 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

    By Jagran NewsEdited By: Deepika
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 09:29 AM (IST)

    Ludhiana Crime लुटेरा गिराेह ने लुधियाना के लाेगाें की नाक में दम कर रखा है। दरअसल पुलिस ने चोरी व लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आराेपित लंबे समय से वारदाताें काे अंजाम दे रहे थे।

    Hero Image
    पकड़े गए आरोपितों के बारे में जानकारी देते डीसीपी वरिंदरपाल बराड़ व अन्य l (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Crime: पुलिस की सीआइए-2 टीम ने लूटपाट व डकैती करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें वह व्यक्ति भी शामिल हैं, जिसके पास लूट का सामान रखा जाता था। गिरफ्तार बदमाशों से कार, दो बाइक, दातर, लोहे का सब्बल, सरिया, तलवार, 24 मोबाइल फोन और एक टैब बरामद किया गया। फरार दो आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें छापामारी कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी वरिंदरपाल सिंह बराड़ ने बताया कि आरोपितों की पहचान जनकपुरी की गली नंबर पांच निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ दीपू, हरिकरतार कालोनी की गली नंबर चार निवासी अमन सिंह उर्फ अमन, जनकपुरी की गली नंबर तीन निवासी जसपाल कुमार मुंजाल उर्फ तोतला तथा इंडस्ट्रियल एरिया ए स्थित टेक्सटाइल कालोनी निवासी कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। वहीं गणेश नगर निवासी मोहम्मद महमूद और शिमलापुरी निवासी अमनदीप सिंह उर्फ अमन की पुलिस को तलाश है।

    फैक्ट्री में डकैती करने की बना रहे थे योजना

    इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्लाडा ग्राउंड के पास दबिश देकर आरोपितों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वो किसी फैक्ट्री में डकैती करने की योजना बना रहे थे। पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि वो लूटपाट व डकैती में मिला सामान कुलदीप कुमार के पास रखते थे। इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

    आरोपितों ने कबूल किया कि वो लोग थाना मोती नगर, थाना डिवीजन नंबर-2 और दिल्ली रोड इलाके में लूटपाट की करीब 50 वारदात कर चुके हैं। आरोपितों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-5, डिवीजन नंबर-6, डिवीजन नंबर-2, डिवीजन नंबर-3 और थाना साहनेवाल में पहले से कई मामले दर्ज हैं।

    यह भी पढे़ंः- CBSE Exam 2023: बारहवीं की फेक डेटशीट वायरल, छात्रों में असमंजस की स्थिति; यहां पढ़ें क्या है पूरा सच

    यह भी पढ़ेंः- Ludhiana Weather Update: शहर में 17 अक्टूबर तक ड्राई रहेगा मौसम, दिन में धूप करेगी परेशान; रात का गिरेगा पारा

    comedy show banner