CBSE Exam 2023: बारहवीं की फेक डेटशीट वायरल, छात्रों में असमंजस की स्थिति; यहां पढ़ें क्या है पूरा सच
CBSE Exam 2023 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 12वीं की फेक डेटशीट इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से छात्रों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि सीबीएसई की तरफ से परीक्षाओं का कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। CBSE Exam 2023: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) सेशन 2022-23 की बारहवीं कक्षा की फेक डेटशीट विभिन्न ग्रुप और इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे लेकर छाक्षों में असमंजस बढ़ रहा है कि सीबीएसइ ने अक्तूबर माह में ही बोर्ड कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है।
फेक समाचारों पर ध्यान न दें विद्यार्थी
वायरल हो रही 12वीं की डेटशीट में परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल तक चलनी बताई जा रही है। दूसरी तरफ फेक समाचार संबंधी सीबीएसई अधिकारियों ने भी बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं किसी तरह की डेटशीट जारी नहीं की है। विद्यार्थी फेक समाचारों पर ध्यान न दें।
इसके लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहे। सीबीएसई ने अभी तक दसवीं और बारहवीं बोर्ड कक्षाओं के लिए अक्तूबर माह की शुरूआत में सैंपल पेपर अपलोड किए हैं, ताकि छात्रों को पेटर्न संबंधी कोई परेशानी न हो।
परीक्षाओं से डेढ़ माह पहले जारी होगी डेटशीट
सीबीएसई की मानें तो दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होंगी। परीक्षाएं शुरू होने से करीब 45 दिन पहले डेटशीट जारी कर दी जाएगी। हालांकि जो डेटशीट ग्रुप में वायरल हो रही है, वह हूबहू सीबीएसई के पेटर्न अनुसार है। इसमें दो शिफ्ट में परीक्षाएं शुरू होने का कहा गया है। पहली शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।
हर साल छात्रों को किया जाता है परेशान
सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल्स की मानें तो हर साल ही परीक्षाओं से पहले फेक डेटशीट वायरल होती है। अब यह ट्रेंड पिछले दो-तीन सालों से काफी बढ़ता जा रहा है। इससे छात्रों की चिंता बढ़ जाती है। हालांकि स्कूल अपने स्तर पर भी विद्यार्थियों को जागरूक करते रहते हैं कि वह किसी भी फेक समाचारों पर ध्यान न दें।
केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। फिलहाल सीबीएसई ने सैंपल पेपर अपलोड किए हैं। वह भी इतनी जल्दी तब जारी किए गए हैं क्योंकि इस बार पिछले दो सालों से चले आ रहे पेटर्न में बदलाव किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।