खन्ना पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली डीएसपी, नौकरी लगवाने का झांसा दे ठगे लाखों रुपये; आइडी कार्ड व वर्दी बरामद
खन्ना पुलिस ने नकली डीएसपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित लोगों को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगता था। पुलिस ने उनके कब्जे से जाली आइ कार्ड व वर्दी भी बरामद की है। आरोपित इंद्रपुरी ललहेड़डी रोड का रहने वाला है।

जागरण संवाददाता, खन्ना। खन्ना पुलिस ने जाली डीएसपी बनकर नौकरी का झांसा दे रुपये ऐंठने के आरोप में एक खन्ना निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से डीएसपी का जाली आई कार्ड और वर्दी भी बरामद की गई है। आरोपित के खिलाफ माछीवाड़ा थाना में मामला दर्ज करते हुए उससे पूछताछ शुरू कर दी है। उसकी पहचान दीपप्रीत सिंह उर्फ चीनू निवासी मकान नंबर 144 वार्ड नंबर 10 मोहल्ला इंद्रपुरी ललहेड़ी रोड खन्ना थाना जिला लुधियाना के रूप में हुई है।
जिसपर उसने तथा अन्य लोगों ने 20-20 हजार टोटल 1 लाख रुपये इकठ्ठा करके दीपप्रीत सिंह दे दिए और फर्जी दीपप्रीत ने 20 मार्च 2022 तक उन्हें पंजाब पुलिस विभाग में कांस्टेबलों की भर्ती के सबंध में एक हलफनामा भी दिया। इसी तरह कथित आरोपित दीपप्रीत सिंह ने लखविंदर सिंह और अन्य से 18/18 हजार रुपये गूगल-पे के माध्यम से प्राप्त किए और 4 मई 2022 को 38/38 हजार और लेते हुए उन्हें 2 जून 2022 तक पुलिस में भर्ती करवाने सबंधी एक हलफनामा समराला कचहरी से दिया।
फर्जी डीएसपी दीपप्रीत सिंह ने लखविंदर सिंह आदि को भर्ती करवाने सबंधी फोन पर मेल भी किए और भर्ती के संबंध में ज्वाइनिंग लेटर और पीएमटी पर्ची भी दी गई, लेकिन कथित आरोपित दीपप्रीत सिंह ने उसे तथा अन्य को ना तो पंजाब पुलिस विभाग में भर्ती कराया और न ही उन सभी से लिए पैसे वापस किए। इसी दौरान उन्हें पता चला कि कथित आरोपी दीपप्रीत सिंह उर्फ चीनू असल में डीएसपी है ही नहीं है और इसी तरह लोगों को ठगता है। जिस पर उसने तथा अन्य ने दीपप्रीत सिंह और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।