Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में सरकारी स्कूल की रिटायर्ड टीचर ने किया सभी को हैरान, बेटे के साथ कर रही थी हेराेइन की तस्करी

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 04 Apr 2021 09:56 AM (IST)

    शनिवार शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित मोनू उर्फ लवली तथा उसकी माता चंद्रकांता स्कूटी पर नशा सप्लाई करने की तैयारी में है। थाना प्रभारी दविंदर सिंह ने उनके घर के बाहर दबिश देकर दोनों को काबू कर लिया।

    Hero Image
    नशा तस्करी के आरोप में मां-बेटे को गिरफ्तार किया। (सांकेतिक तस्वीर)

    लुधियाना, जेएनएन। शहर में नशा तस्करी के मामले ने पुलिस काे भी हैरानी में डाल दिया है। थाना दरेसी पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि नशा तस्करी की प्रमुख सरगना सरकारी स्कूल की रिटायर्ड अध्यापिका है। आराेपिताें के कब्जे से हेरोइन, नशीली गोलियां, स्कूटी, 5 मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक कंडा तथा दो खिलौना पिस्तौल बरामद हुए। दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। एसीपी नार्थ गुरविंदर सिंह ने बताया के आरोपियों की पहचान सरदार नगर की गली नंबर 2 में रहने वाले मोनू उर्फ लवली तथा उसकी माता चंद्रकांता के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-बेरोजगार बेटे को विदेश भेजने के लिए पंजाब पुलिस के ASI ने ढूंढी 7 बैंड वाली बहू, ऐसे लगा लाखों का चूना

    घर के बाहर दबिश देकर दोनों को पुलिस ने किया काबू

    शनिवार शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित मोनू उर्फ लवली तथा उसकी माता चंद्रकांता स्कूटी पर नशा सप्लाई करने की तैयारी में है। थाना प्रभारी दविंदर सिंह ने उनके घर के बाहर दबिश देकर दोनों को काबू कर लिया। आराेपिताें के कब्जे से 70 ग्राम हेरोइन, 1500 नशीली गोलियां, एक्टिवा स्कूटर, पांच मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक कंडा तथा दो खिलौना पिस्तौल बरामद हुए हैं।

    यह भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन में लुधियानवियों ने बनाया रिकार्ड, एक दिन में 26,483 लोगों को लगा टीका

    मां-बेटे ने नशा तस्करी के कारोबार से काफी प्रॉपर्टी बनाई

    एसएचओ दविंदर सिंह ने बताया कि चंद्रकांता रिटायर्ड सरकारी स्कूल अध्यापिका है। मां-बेटे ने नशा तस्करी के कारोबार से काफी प्रॉपर्टी बनाई है, जिसकी अब पुलिस जांच करवाएगी। जांच में यदि सामने आया कि उक्त प्रापर्टी नशा तस्करी के काले कारोबार से बनाई गई है तो उसे भी केस प्रापर्टी में शामिल किया जाएगा। इससे पहले मोनू उर्फ लवली के खिलाफ थाना दरेसी तथा सलेम टाबरी में सात अपराधिक मामले दर्ज हैं।

     

     

    यह भी पढ़ें - पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंची किशोरी निकली गर्भवती, पूछताछ में सामने आया खाैफनाक सच

    यह भी पढ़ें - यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी की बुलेट प्रूफ एंबुलेंस पर नया खुलासा, जानें कहां तैयार की गई