कोरोना वैक्सीनेशन में लुधियानवियों ने बनाया रिकार्ड, एक दिन में 26,483 लोगों को लगा टीका
Ludhiana Coronavirus Vaccination लुधियाना में लगाए गए 310 मेगा वैक्सीनेशन कैंपों में लोगों ने गजब का उत्साह दिखाया। एक दिन में रिकार्ड 26483 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई। इसमें सरकारी केंद्रों में 22407 और निजी सेंटरों पर लगे कैंपों में 4076 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

लुधियाना, जेएनएन। जब से सूबे में कोविड को मात देने के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुई है, लुधियानवी इसमें लगातार ही आगे चल रहे हैं। शनिवार को लुधियानवियों ने रिकार्ड ही बना दिया। जिला प्रशासन की ओर से जिले में लगाए गए 310 मेगा वैक्सीनेशन कैंपों में लोगों ने गजब का उत्साह दिखाया। एक दिन में रिकार्ड 26,483 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई। इसमें सरकारी केंद्रों में 22,407 और निजी सेंटरों पर लगे कैंपों में 4076 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अभी तक जिले में 2,10,970 लोग वैक्सीनेशन करवा चुके हैं।
जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन आपके द्वार अभियान के तहत सभी मोहल्लों, कालोनियों, क्लबों, फैक्ट्रियों, व्यापारिक संस्थानों में मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाए। इसके पहले दिन ही लुधियाना ने सूबे भर में मिसाल कायम की। मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि लुधियाना के लोगों ने साबित किया कि वह कोरोना को हराने में सक्षम हैं। रविवार को भी लोग परिवार के साथ वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं। डीसी वङ्क्षरदर शर्मा ने कहा कि लोगों का वैक्सीनेशन के प्रति दिखा उत्साह एक शुभ संकेत हैं। शहर की कई संस्थाएं भी कैंप लगाने के लिए आगे आई हैं और प्रशासन उन्हें हर तरह से सहयोग करेगा।
20 हजार वैक्सीन लगने की उम्मीद थी, पहुंच गई 26 हजार
दरअसल, वैक्सीनेशन आपके द्वार अभियान की शुरुआत 26 मार्च 2021 को प्रताप नगर इलाके में हुई थी। पार्षद ममता आशु ने इसकी शुरूआत की थी। उन्हें उम्मीद थी कि मेगा इवेंट के पहले दिन शनिवार को 20 हजार लोगों की वैक्सीनेशन होगी, लेकिन 26 हजार के पार पहुंचना बड़े गर्व की बात है।
शनिवार को वैक्सीनेशन
वर्ग पहली डोज दूसरी डोज
हेल्थ केयर वर्कर्स 397 143
फ्रंट लाइन वर्कर्स 9240 316
45-60 साल 9377 92
60 साल से अधिक 6545 373
अब तक वैक्सीनेशन
वर्ग पहली डोज दूसरी डोज
हेल्थ केयर वर्कर्स 29897 17182
फ्रंट लाइन वर्कर्स 50747 7050
45-60 साल 43138 278
60 साल से अधिक 61700 978
यह भी पढ़ें-बेरोजगार बेटे को विदेश भेजने के लिए पंजाब पुलिस के ASI ने ढूंढी 7 बैंड वाली बहू, ऐसे लगा लाखों का चूना
यह भी पढ़ें - पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंची किशोरी निकली गर्भवती, पूछताछ में सामने आया खाैफनाक सच
यह भी पढ़ें - यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी की बुलेट प्रूफ एंबुलेंस पर नया खुलासा, जानें कहां तैयार की गई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।