Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Crime: जगराओं पुल पर पूर्व सैनिक से 50 हजार की लूट, खुद ढूंढ पकड़वाए बदमाश

    By Jagran NewsEdited By: Deepika
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 04:47 PM (IST)

    लुधियाना में लुटेरों ने नाक में दम कर रखा है। पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में बदमाशों ने दातर के बल पर पूर्व सैनिक से 50 हजार रुपये की लूट कर ली।

    Hero Image
    लुधियाना में पूर्व सैनिक ने खुद पकड़वाएं लुटेरे। (सांकेतिक)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना: शहर के जगराओं पुल पर दातर के बल पर 50 हजार रुपये लूटने वाले बदमाशों को पूर्व सैनिक ने खुद तलाश कर पुलिस के हवाले किया है। आटो चालक बन लुटेरे लूट के बाद फरार हो गए थे। गांव कडियाणा कलां के रहने वाले पूर्व सैनिक जसविंदर सिंह ने बताया कि बीती 13 अक्टूबर को वे आटो में सवार होकर भर्ती कार्यालय के पास भारत नगर स्थित सेना की कैंटीन से सामान लेकर वापस आ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके आटो में बैठने से पहले ही उसमें दो युवक बैठे हुए थे। जब आटो जगराओं पुल से कुछ आगे पहुंचा तो साथ बैठे युवकों ने उनके गले पर दातर रखकर जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिए। इस बाद उन्हें वहीं पर उतारकर जालंधर बाइपास की ओर भाग गए। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी। लुटेरों में से एक की दाई आंख पर पुरानी चोट का निशान था और वे उसे पहचान सकते थे। वे उस युवक की तलाश कर रहे थे।

    रविवार को रेखी सिनेमा रोड पर उनमें से आंख पर चोट वाला युवक उन्हें मिल गया। उसे काबू कर उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने प्रितपाल सिंह निवासी डाबा कालोनी, पंकज कुमार निवासी आदर्श कालोनी, गगनदीप सिंह निवासी गोबिंदसर शिमलापुरी को गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ेंः -सराभा नगर में फ्लैट से एसी व सामान चोरी

    लुधियाना: सराभा नगर के इलाके में स्थित एक फ्लैट से चोर एसी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। मोहाली निवासी अनिल ने बताया कि वह परनीत ग्रेवाल का ड्राइवर है और साथ ही उनकी प्रापर्टी की देखभाल भी करता है। उसने बताया कि 16 अक्टूबर को जब वह वहां गया तो देखा कि फ्लैट से दो एसी, बाथरूम के नल, गीजर व लाबी में लगा वासवेशन चोरी हो चुका था। इसकी शिकायत उसने तुरंत कंट्रोल रूम पर दी।

    यह भी पढ़ेंः- Health Tips: दिवाली का मजा नहीं होगा फीका, मिठाइयां खाते हुए इन टिप्स के साथ वजन भी करें कंट्रोल

    यह भी पढ़ेंः- लुधियाना काेर्ट में पूर्व विधायक बैंस की पेशी, कांग्रेस नेता कड़वल के समर्थकों से विधानसभा चुनाव में हुई थी झड़प