लुधियाना काेर्ट में पूर्व विधायक बैंस की पेशी, कांग्रेस नेता कड़वल के समर्थकों से विधानसभा चुनाव में हुई थी झड़प
पूर्व विधायक बैंस दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार किए गए थे और बरनाला जेल में बंद है। पूर्व विधायक की पेशी के दौरान वहां पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद हैं। इस दाैरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदाेबस्त किए गए हैं।
जागरण संवाददाता लुधियाना। लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस को मंगलवार काे लुधियाना की अदालत में पेश किया गया है। उनकी यह पेशी शिमलापुरी एरिया में कांग्रेस उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल के साथ हुई झड़प के आपराधिक मामले में हुई है।
विधानसभा चुनाव के दाैरान काफी गर्माया था मामला
बता दें कि, पूर्व विधायक बैंस दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार किए गए थे और अब बरनाला जेल में बंद है। पूर्व विधायक की पेशी के दौरान वहां पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद हैं। इस दाैरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदाेबस्त किए हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव के दाैरान चुनावी हिंसा का यह मामला काफी गर्माया था। इसके साथ ही दुष्कर्म मामले में आराेप लगने के बाद सिमरजीत सिंह बैंस बुरी तरह से घिर गए थे।
डाबा में चुनावी रंजिश में हुआ था बड़ा बवाल
गाैरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दाैरान आत्मनगर के डाबा में चुनावी रंजिश में बड़ा बवाल देखने को मिला था। लोक इंसाफ पार्टी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस बैकफुट पर आ गई थी। इस दौरान दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चले थे, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई थी।
इसके बाद पुलिस ने देर रात कांग्रेस उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल के करीबी गुरविंदर सिंह प्रिंकल के बयान पर विधायक बैंस, उनके बेटे अजयप्रीत सहित 33 लोगों को नामजद किया था। पुलिस को दिए बयान में गुरविंदर सिंह प्रिंकल ने कहा था कि वह और उम्मीदवार कमलजीत कड़वल शिमलापुरी गिल मार्केट स्थित जगमीत सिंह नोनी के कार्यालय में पहुंचे थे। इस दाैरान उन पर हमला किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।