लुधियाना में भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र लाएंगे जागरूकता, Essay Writing Competition का होगा आयोजन
Essay Writing Competition लुधियाना में भ्रष्टाचार खात्मे को लेकर विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इसके तहत सभी को जागरूक किया जाएगा। प्रतियोगिता दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। भ्रष्टाचार वर्तमान में एक कोढ़ की तरह है, जो समाज को कमजोर बना रहा है। वहीं अब स्कूली विद्यार्थी भ्रष्टाचार खात्मे को लेकर जागरूकता लाएंगे। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) केंद्रीय सतर्कता आयोग के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।
प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनाने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्र के लिए योग्य भी बनाना है। निबंध लेखन प्रतियोगिता दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए हैं। इसका विषय 'भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत' है।
स्कूली स्तर पर करनी होगी शुरूआत
प्रतियोगिता की स्कूली स्तर पर शुरूआत होगी। यानी निबंध लेखन प्रतियोगिता उक्त विषय अनुसार अध्यापकों की देखरेख में कराई जानी है। भाग लेने वाले विद्यार्थी को 500-600 शब्दों में निबंध लिखना होगा और इसके लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है। विद्यार्थी हिंदी और इंग्लिश किसी भी भाषा में निबंध लिख सकता है। स्कूल दस अक्तूबर तक प्रतियोगिता करा सकते हैं।
सीबीएसई पोर्टल पर अपलोड होगी बेस्ट एंट्री
वैसे तो निबंध लेखन प्रतियोगिता पहले स्कूली स्तर पर आयोजित होगी, जिसके लिए हर बेस्ट तीन एंट्रीज का चुनाव किया जाएगा। तीनों को स्कूल अपने स्तर पर पुरस्कृत भी करेगा। वहीं तीनों में से जो भी बेस्ट एंट्री हुई, उसे सीबीएसई पोर्टल सीबीएसईआईटीडाटइन/सीबीएसई/2022/ सीवीसी डाट पर अपलोड करना होगा।
बेस्ट एंट्रीज का राष्ट्रीय स्तर पर होगा मूल्यांकन
स्कूलों की तरफ से जो भी बेस्ट एंट्रीज अपलोड की जाएगी, उसका सीबीएसई क्षेत्रीय स्तर पर मूल्यांकन होगा। तीन बेस्ट एंट्रीज हर रीजन से चयनित की जाएगी। आगे हर रीजन की तीन बेस्ट एंट्रीज का राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन होगा। राष्ट्रीय स्तर पर पांच बेस्ट एंट्रीज चुनी जाएगी, जिसे सीवीसी को भेजा जाएगा। इसके बाद नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम दौरान उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।