Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में थ्री व्हीलर पर Driving Test दे सकेंगे चालक, कैबिनेट मंत्री आशु ने उठाया था परिवहन मंत्री के सामने मुद्दा

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Thu, 03 Jun 2021 02:13 PM (IST)

    थ्री व्हीलर चालकाें काे सरकार ने बड़ी राहत दी है। मंत्री आशु ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस आरटीए समेत सभी इंफोर्सेमेंट एजेंसियों को भी आदेश जारी किए गए हैं कि आटो चालक के पास एलएमवी लाइसेंस है तो उसका चालान न किया जाए।

    Hero Image
    थ्री व्हीलर चालकाें काे सरकार ने बड़ी राहत दी है। (सांकेतिक तस्वीर)

    लुधियाना, जेएनएन। थ्री व्हीलर चालकों को पंजाब सरकार ने बड़ी राहत दी है। थ्री व्हीलर चालक अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाते वक्त अपने थ्री व्हीलर पर ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे। सरकार के इस फैसले आटो चालकों को बड़ी समस्या दूर हो गई है। दरअसल अब तक ड्राइविंग टेस्ट लेते वक्त आटो चालकों को थ्री व्हीलर पर ड्राइविंग टेस्ट देने की अनुमति नहीं थी जिसकी वजह से कई थ्री व्हीलर चालक अपना लाइसेंस नहीं बना सकते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन पहले उन्होंने कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के साथ बैठक की और समस्या बताई। आशु ने ट्रांसपोर्ट मंत्री से मुलाकात की और उसके बाद यह फैसला लिया गया। आशु ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस, आरटीए समेत सभी इंफोर्सेमेंट एजेंसियों को भी आदेश जारी किए गए हैं कि आटो चालक के पास एलएमवी लाइसेंस है तो उसका चालान न किया जाए।सरकार के इस फैसले से चालकाें काे बड़ी राहत मिली है। वह इसकी लंबे समय से मांग कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें-Rain In Ludhiana: लुधियाना में थोड़ी सी बरसात ने खोली नगर निगम की पोल, सड़काें व गलियाें में जलभराव

    यह भी पढ़ें-सीजेएम ने सुनी जेल में बंदियों की शिकायतें

    सीजेएम-व- जिला कानूनी सेवाएं अथाॅरिटी के सचिव पीएस कालेका ने स्थानीय केंद्रीय जेल का दौरा किया और जेल के कैदियों से बातचीत कर उनकी शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के लिए उचित निर्देश जारी किए। उन्होंने जेल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि सभी जरूरतमंद कैदियों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जाए, जो उनका अधिकार है। उन्होंने जेल अधिकारियों को उचित स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने और जेल के कैदियों को विशेष रूप से कोविड -19 की दूसरी लहर से बचाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने किसी भी कैदी के पाॅजिटिव पाए जाने की स्थिति में उचित चिकित्सा उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें-लुधियाना में चार बदमाशों ने रेलवे इंजीनियर पर हमला कर मोबाइल व पर्स लूटा, रेलवे विश्राम गृह के पास वारदात