Diwali 2022: लुधियाना के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में तैयारी, इमरजेंसी में 24 घंटे स्टाफ रहेगा मुस्तैद
Diwali 2022 दीपावली के जश्न काे लेकर शहर में तैयारियां पूरी हाे चुकी है। दिवाली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने डिस्ट्रिक सिविल अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को 24 घंटे खोलने की योजना बनाई है। इसके लिए विशेष प्रबंध किए हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Diwali 2022: दीपावली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिस्ट्रिक सिविल अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को 24 घंटे खोलने की योजना बनाई गई है। किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए चिकित्सकों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। सिविल सर्जन डा. हितिंदर कौर के अनुसार सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में रात्रि कालीन और आपातकालीन सेवा के लिए चिकित्सकों, स्टाफ नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
एंबुलेंस व मेडिकल टीमें अलर्ट
इसके अलावा एंबुलेंस व मेडिकल टीमों को अलर्ट किया गया है। एंबुलेंस पर तीनों शिफ्टों में ड्राइवरों व स्टाफ की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। यही नहीं स्टाफ की ड्यूटी डबल कर दी गई हैं। चिकित्सकों को बिना सूचना के स्टेशन नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। सभी चिकित्सा विशेषज्ञ कॉल ड्यूटी पर रहेंगे। जिससे कि इमरजेंसी पड़नने पर तत्काल बुलाया जा सके। बैकअप स्टाफ भी रखा हुआ है।
दीपावली को दीप जलाकर मनाएंः सिविल सर्जन
त्योहारों के दौरान लोग मिलावटी मिठाईयों से बचे रहे, इसके लिए सैंपलिंग करवाई जा रही है। अब तक 130 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। सिविल सर्जन डा. हितिंदर कौर ने कहा कि उनकी लोगों से अपील है कि वह दीपों और रोशनी के त्योहारों अपनी सेहत का ख्याल रखें। दीपावली को दीप जलाकर मनाएं। तेज आवाज और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों से बचे।
कलरफुल लाइटस से रोशन होंगे घर
दिवाली के लिए इस बार शहर की ट्वायज शापस पर कलरफुल लाइट्स उपलब्ध है जोकि हार्ट, स्टार, राउंट, त्रिकोणी हर शेप में लड़ी में उपलब्ध है। इनमें सिंगल व मल्टी दोनों तरह के ही क्लर्स आ रहे हैं। यह लाइट्स की एक लड़ी में उपलब्ध है जो 500 रुपये से शुरू हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।